मोहम्मद नवाज की शानदार हैट्रिक की मदद से पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर जीत दर्ज की। इस सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें शामिल थीं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए 75 रन से जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरी बाजी पलट दी। उन्होंने हैट्रिक लेकर पाकिस्तान की टीम की लाज बचाई, जबकि अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। यह जीत एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला परिणाम साबित हुई।
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन शारजाह की कठिन पिच पर टीम को रन बनाने में परेशानी हुई। पूरे 20 ओवर खेलकर पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन बनाए। टीम की शुरुआत धीमी रही और बल्लेबाजों को एक-एक रन जोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
टीम की तरफ से फखर ज़मान ने सबसे ज्यादा 27 रन, मोहम्मद नवाज ने 25 रन और सलमान आगा ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी रणनीति अपनाई, जिसमें राशिद खान ने 3 विकेट, नूर अहमद और फज़ल हक फारुखी ने 2-2 विकेट, जबकि अल्लाह गजनफर ने 1 विकेट अपने नाम किया। हालाँकि पाकिस्तान का स्कोर बड़ा नहीं था, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच में दमदार वापसी कराई।
मोहम्मद नवाज की हैट्रिक ने पलटी बाज़ी
141 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने खेल का रुख बदल दिया। उन्होंने पारी के छठे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट झटके, और जब 8वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया तो हैट्रिक पूरी कर दी। यह रोमांचक क्षण पाकिस्तान के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।
नवाज ने कुल 4 ओवर में 1 मेडन सहित 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनकी फिरकी ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को झकझोर कर रख दिया। इसके अलावा पाकिस्तान के अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा सहयोग दिया। अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट, जबकि शाहीन अफरीदी ने एक सफलता हासिल की।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
142 रन का लक्ष्य साधारण था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन पर सिमट गई। पिच का फायदा उठाने में नाकाम रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पर पाकिस्तान की गेंदबाजी भारी पड़ी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान राशिद खान ने 17 रन बनाकर किए। इसके अलावा शदीकुल्ला अटल ने 13 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।