वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन (Panchayat 4) इस समय मनोरंजन जगत में खूब चर्चा में है। खासतौर पर इस सीजन में फुलेरा के प्रधान की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वालीं सान्विका का स्क्रीन टाइम काफी बढ़ा दिया गया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी तेजी से बढ़ी है।
Who Is Panchayat Rinki: अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत में फुलेरा गांव की प्रधान की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। आज रिंकी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में इस किरदार को निभाने वाली सान्विका (जिनका असली नाम पूजा सिंह है) का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद भी उन्होंने करियर की राह एक्टिंग में तलाशी और इसी साहस ने उन्हें आज यह मुकाम दिलाया है।
कहां से हैं पंचायत की रिंकी?
सान्विका का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ। यहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद जब नौकरी करने बेंगलुरु गईं, तो महसूस हुआ कि उनकी दिलचस्पी कुछ और है। इंजीनियरिंग की नौकरी में उनका मन नहीं लगा और धीरे-धीरे एक्टिंग की चाह बढ़ती गई। उन्होंने ठान लिया कि अपनी किस्मत मुंबई में आजमाएंगी और एक दिन बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी।
परिवार से छुपकर मायानगरी का सफर
सान्विका ने जब मुंबई जाने का फैसला किया, तब उन्होंने अपने परिवार वालों को भी इसकी भनक तक नहीं लगने दी। परिवार में किसी को नहीं बताया कि वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने चुपचाप मुंबई का टिकट कटाया और ऑडिशन देने निकल पड़ीं। कई मीडिया इंटरव्यू में सान्विका ने यह खुलासा किया है कि शुरू में घरवाले उनकी इस राह से नाखुश थे, लेकिन बाद में जब पंचायत की लोकप्रियता बढ़ी और रिंकी का किरदार लोगों की जुबान पर चढ़ा, तो परिवार का भी नजरिया बदल गया।
पंचायत से बदल गई तकदीर
सान्विका ने कई छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद पंचायत के लिए ऑडिशन दिया। निर्देशक और टीम को उनमें कुछ अलग नजर आया और इस तरह उन्हें फुलेरा गांव की प्रधान की बेटी रिंकी का रोल मिल गया। पंचायत के पहले और दूसरे सीजन में रिंकी का रोल सीमित था, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, तीसरे और अब चौथे सीजन में उनका स्क्रीन टाइम काफी बढ़ा दिया गया है।
रिंकी की सादगी, मासूमियत और बेमिसाल एक्सप्रेशंस ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। सान्विका आज भी मानती हैं कि पंचायत उनके लिए गेमचेंजर प्रोजेक्ट साबित हुआ।
असली फुलेरा से भी है खास नाता
इंटरस्टिंग बात ये है कि जिस गांव को पंचायत में फुलेरा दिखाया गया है, वह असल में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव में शूट हुआ था। भोपाल से करीब 47 किलोमीटर दूर इस गांव का माहौल सान्विका को अपने बचपन की याद दिला देता है क्योंकि उनका अपना घर भी मध्य प्रदेश में ही है। यानी असल और reel लाइफ का ये जुड़ाव भी दिलचस्प है।
सान्विका सिर्फ पंचायत तक सीमित नहीं हैं। वह लगन लीला भार्गव और हजामत जैसी डिजिटल सीरीज में भी अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं। हर रोल में उनकी अदाकारी अलग ही नजर आती है और यह उनके टैलेंट का बड़ा सबूत है। अब जबकि पंचायत 4 में उनकी भूमिका और भी गहराई से दिखाई जाएगी, सान्विका को लेकर दर्शकों में उत्सुकता चरम पर है। वेब सीरीज के क्रेज ने उन्हें पहचान तो दिला ही दी है, अब वह बॉलीवुड में भी कदम रखने की तैयारी में हैं।