Pune

Crizac IPO Launch: एजुकेशन कंपनी लाई ₹860 करोड़ का मेगा इश्यू, जानिए किन फंड्स ने किया समर्थन

Crizac IPO Launch: एजुकेशन कंपनी लाई ₹860 करोड़ का मेगा इश्यू, जानिए किन फंड्स ने किया समर्थन

Crizac का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 4 जुलाई 2025, शुक्रवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

एजुकेशन सेक्टर में काम करने वाली बी2बी टेक्नोलॉजी कंपनी Crizac का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 2 जुलाई 2025 से निवेशकों के लिए खुल चुका है। यह इश्यू 4 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 860 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है।

इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 258 करोड़

IPO लॉन्च होने से पहले Crizac ने एंकर निवेशकों से 258 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में बताया कि उसने ₹245 प्रति शेयर की कीमत पर 10.53 मिलियन इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इन शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये रखा गया है।

एंकर इनवेस्टमेंट में कई नामी संस्थानों ने भाग लिया है। इनमें Societe Generale, Pinebridge Global Funds, Shamyak Investment (Enam Group), 360 One Equity Opportunity Fund, Motilal Oswal MF, Bandhan MF, Aryabhata India Fund (Abakkus Group), ICICI Prudential MF, Allianz Global Investors Fund, Carnelian Bharat Amritkaal Fund, Axis Max Life Insurance और Kotak Mahindra Life Insurance शामिल हैं।

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का मामला

Crizac का यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें 35.1 मिलियन इक्विटी शेयर शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा। यह इश्यू कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बेचने का जरिया है, जिससे वे अपनी होल्डिंग्स कम करेंगे और उस हिस्से के बदले बाजार से पूंजी जुटाई जाएगी।

इश्यू की कीमत और लॉट साइज

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 233 रुपये से 245 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 61 शेयर होंगे। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी।

अगर कोई निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड 245 रुपये के हिसाब से एक लॉट के लिए आवेदन करता है, तो उसे 14,945 रुपये खर्च करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, यानी कुल 793 शेयर। इसकी कुल लागत करीब 1,94,285 रुपये होगी।

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की संभावित तारीख

IPO का सब्सक्रिप्शन 4 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसके बाद 7 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। Crizac के शेयर 9 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।

कौन हैं लीड मैनेजर 

इस पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India है, जिसे पहले Link Intime के नाम से जाना जाता था। वहीं, Equirus Capital और Anand Rathi Advisors को इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर चुना गया है।

Crizac क्या काम करती है

Crizac एक एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो बी2बी मॉडल पर काम करती है। कंपनी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों और शिक्षा प्रदाताओं के साथ मिलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म, लर्निंग सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी आधारित सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी का नेटवर्क भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैला हुआ है और इसके क्लाइंट पोर्टफोलियो में प्रमुख यूनिवर्सिटी और एजुकेशन ब्रांड शामिल हैं।

निवेशकों में इस IPO को लेकर उत्सुकता

Crizac का यह इश्यू इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि एजुकेशन सेक्टर की कंपनियां बहुत कम IPO लाती हैं। साथ ही कंपनी के पास मजबूत ग्राहक आधार और तकनीकी पकड़ होने की वजह से निवेशकों में इसे लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।

एंकर निवेशकों की भागीदारी ने भी इस इश्यू को लेकर बाजार में भरोसा जगाया है। कई दिग्गज म्यूचुअल फंड और निवेश फर्म इस इश्यू में पहले ही हिस्सेदारी ले चुकी हैं।

रिटेल निवेशकों को ध्यान में रखकर तय किया गया साइज

Crizac ने रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक लॉट में सिर्फ 61 शेयर शामिल किए हैं, जिससे आम निवेशक भी इसमें हिस्सेदारी ले सके।

Leave a comment