शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर की ‘रिटायर हो जाओ’ वाली सलाह पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। हाल ही में 'जवान' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले एक्टर ने कहा कि वह खुद को राजा जैसा महसूस कर रहे हैं और फैंस के साथ इसी अंदाज में जुड़े रहे।
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक्स पर AskSRK सेशन के दौरान अपने फैंस से बातचीत की। इस बीच एक यूजर ने उन्हें उम्र का हवाला देते हुए रिटायर होने की सलाह दी, जिस पर एक्टर ने मजेदार अंदाज में जवाब देकर सबका ध्यान खींचा। हाल ही में 'जवान' फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले शाहरुख ने खुद को 'देश का राजा' बताया।
राष्ट्रीय पुरस्कार पर बोले शाहरुख – 'मैं राजा जैसा महसूस कर रहा हूं'
हाल ही में शाहरुख खान ने एटली निर्देशित सुपरहिट फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। यह उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है, और इस मौके पर फैंस ने उनसे पूछा कि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार ज्यादा खुशी देता है या जनता का प्यार। इस पर शाहरुख ने बेहद भावुक लेकिन मजाकिया लहजे में कहा –
'वाह!!!! मैं देश के राजा जैसा महसूस कर रहा हूं। इतना सम्मान और इतनी ज़िम्मेदारी कि अब और मेहनत करने का मन करता है, लेकिन डर भी लगता है कि लोग उम्मीदें बहुत बढ़ा देंगे।'
उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उन्हें बधाइयों से भर दिया।
'उम्र हो गई है… रिटायर हो जाओ' – शाहरुख का मजेदार जवाब
#AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख को सलाह देते हुए लिखा –
'भाई अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो, दूसरे बच्चों को आगे आने दो।'
इस पर शाहरुख ने अपनी चिर-परिचित हाज़िरजवाबी दिखाते हुए जवाब दिया –
'भाई, तेरे सवालों का बचपन जब चला जाए… फिर कुछ अच्छा सा पूछना! तब तक अस्थायी रिटायरमेंट में रह प्लीज।'
उनके इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए और शाहरुख की समझदारी व सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ करने लगे।
आर्यन खान की सीरीज को लेकर भी किया खुलासा
फैंस ने सेशन के दौरान शाहरुख से उनके बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज के बारे में भी सवाल किया। जब एक यूजर ने पूछा कि उनके शो का मटीरियल कब सामने आएगा, तो शाहरुख ने लिखा –
'इतने सारे लोग पूछ रहे हैं इसलिए नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा… बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है।'
साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स को टैग करते हुए लिखा – 'तुम क्या कर रहे हो??' इस पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी मजेदार रिप्लाई दिया – 'बेटे का टीज़र पोस्ट करने से पहले बाप की परमिशन चाहिए थी। फर्स्ट लुक कल आएगा।' फैंस इस पिता-पुत्र और नेटफ्लिक्स के बीच हुए इस हंसी-मज़ाक से बेहद खुश हुए।
क्यों खास है शाहरुख का #AskSRK सेशन?
शाहरुख खान समय-समय पर अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन आयोजित करते हैं। यह सेशन उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता। यहां फैंस न सिर्फ अपने स्टार से सीधे सवाल कर पाते हैं, बल्कि शाहरुख अपनी बातों से उन्हें मोटिवेट भी करते हैं। चाहे सवाल उनके करियर को लेकर हो, उनकी फिल्म को लेकर हो या फिर उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा – शाहरुख हमेशा सरलता और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं। यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह भी मानते हैं।