पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार DIG हरचरण सिंह भुल्लर को सस्पेंड कर दिया है। उनके घर से 7.5 करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना और महंगी संपत्ति बरामद हुई। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार DIG हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है। गृह विभाग ने शनिवार रात इसके आदेश जारी किए। भुल्लर को 16 अक्टूबर को 8 लाख रुपए की रिश्वत मामले में CBI ने गिरफ्तार किया था।
सीबीआई की छापामार कार्रवाई में भुल्लर के घर से 7.5 करोड़ रुपए कैश, 2.5 किलो सोना, महंगी घड़ियां, विदेशी शराब और BMW तथा मर्सडीज जैसी लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। भुल्लर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
DIG भुल्लर पर रिश्वत और छापामारी के आरोप
DIG हरचरण भुल्लर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने सहयोगी कृष्णा की मदद से रेंज के जिलों में वसूली की। स्क्रैप डीलर आकाश बट्टा की शिकायत पर सीबीआई ने भुल्लर के खिलाफ कार्रवाई की। बट्टा ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने 2023 में एक मामले को सुलझाने के लिए उनसे 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने 16 अक्टूबर को 21 घंटे तक छापामारी की और इस दौरान भुल्लर के घर से भारी संपत्ति और महंगे सामान जब्त किए। इस कार्रवाई ने पंजाब पुलिस में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर कर दिया है।
भुल्लर पर कानूनी कार्रवाई
गृह विभाग के नोटिस के अनुसार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी भुल्लर को ऑल इंडिया सर्विसेज (डिसिप्लिन एंड अपील) रूल्स 3(2) के तहत निलंबित किया गया। यह कार्रवाई उनकी गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद की गई, जब वे CBI की हिरासत में थे।
सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आगे की जांच में उनके सहयोगियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
DIG भुल्लर के परिवार और राजनीति संबंध
हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व DGP महाल सिंह भुल्लर के पुत्र हैं। उनके भाई कुलदीप भुल्लर कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। भुल्लर नवम्बर 2024 में रोपड़ रेंज का चार्ज संभाल चुके थे। उनके गिरफ्तारी ने न केवल पंजाब पुलिस बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य में हलचल पैदा कर दी है।