एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जो कानपुर-बनारस राजमार्ग पर हुए इस हादसे में शामिल थे। घटना रात के समय हुई जब सड़क पर खड़ी एक खराब हालत में पड़े बोलेरो वाहन के ठीक सामने कुछ लोग सो रहे थे। अचानक दूसरे वाहन ने इस बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और गिरावट हुई।
मृतकों में सुरेश सैनी (पुत्र शिव शंकर, गुलौली, कानपुर), सुरेश बाजपई (पुत्र कैलाश बाजपई), बाजपई की पत्नी, और रामसागर अवस्थी (पुत्र जय राम, उम्र लगभग 65 वर्ष) शामिल हैं। घायल लोगों में ममता देवी, प्रेमा देवी, और कोमल देवी हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोरांव क्षेत्र ने बताया है कि हादसे की जांच चल रही है और वाहन चालक तथा घटना की पूरी परिस्थितियों को उजागर करने की कोशिश की जा रही है।