प्रयागराज (कर्नलगंज थाना क्षेत्र, लकड़मंडी के पास) में एक पुराने तीन मंजिला मकान में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
उपरी मंजिल पर दो परिवार फँस गए थे। सूचना पाकर चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी सावधानी से आपात कार्रवाई करते हुए दोनों परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग ने मकान के अंदर मौजूद घरेलू सामान को जला दिया। लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई शारीरिक हानि नहीं हुई।
राहत एवं बचाव कार्रवाई
सूचना मिलने पर चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मी आग बुझाने एवं फंसे लोगों को निकालने में जुटे।
दोनों परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नुकसान और स्थिति
आग से मकान के अंदर घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
शारीरिक कोई हानि नहीं हुई; कोई घायल नहीं बताया गया।
घटना की ताज़ा जानकारी रिपोर्ट में कहीं यह नहीं कहा गया कि कोई स्वास्थ्य स्थिति खराब हुई हो।