Columbus

Ram Mandir के बाद अब सीता धाम का सपना साकार, 67 एकड़ में बनेगा 151 फीट ऊंचा मंदिर

Ram Mandir के बाद अब सीता धाम का सपना साकार, 67 एकड़ में बनेगा 151 फीट ऊंचा मंदिर

अयोध्या के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर परिसर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। पुनौरा धाम में बनने वाले इस 882 करोड़ रुपये की लागत वाले परियोजना का शिलान्यास आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह मंदिर परिसर 67 एकड़ में फैला होगा और श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

Bihar: सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में आज माता सीता के भव्य मंदिर परिसर के निर्माण का शिलान्यास होगा। 882 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह प्रोजेक्ट महज 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां देवी सीता की जन्मस्थली के समग्र विकास की आधारशिला रखेंगे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संत समाज की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएगी।

11 महीनों में तैयार होगा 67 एकड़ में फैला परिसर

पुनौरा धाम हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां बनने वाला मंदिर परिसर 67 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 151 फीट ऊंचा मुख्य मंदिर इसकी पहचान बनेगा। इस प्रोजेक्ट की निगरानी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा और शिलान्यास के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रशासन ने इसे सिर्फ 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, ताकि श्रद्धालु जल्द यहां दर्शन का लाभ उठा सकें।

श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं

मंदिर परिसर में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, यज्ञ एवं अनुष्ठान मंडप, पर्यटक सुविधा केंद्र और टेंसाइल छतरी जैसे ढांचे तैयार होंगे। इसके अलावा ई-कार्ट स्टेशन, प्रसाद एवं रसोईघर, म्यूजियम, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला व पुस्तकालय, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, यात्री डॉरमेट्री, मंदिर रोड पाथवे और पार्किंग भी शामिल हैं। मां जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण भी इस योजना का हिस्सा है।

शाह का संदेश और नई ट्रेन सेवा

अमित शाह आज सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को श्रद्धालुओं की सुविधा और पवित्र स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी दी थी। शिलान्यास से एक दिन पहले शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह दिन पूरे देश, खासकर मिथिलांचल के लिए गौरवपूर्ण है, जब माता सीता की जन्मभूमि के विकास का नया अध्याय शुरू होगा।

Leave a comment