लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्राह्मोस मिसाइल की सटीकता का डेमो किया। उन्होंने ओपन जिम, सोलर लाइट्स, सामुदायिक केंद्र और पीएम आवास योजना लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे। शहर के विकास पर जोर दिया गया।
UP: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल की सटीकता और क्षमताओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस ने अब तक हर जगह सटीक वार किया है और इसके निशाने की विश्वसनीयता साबित हो चुकी है। लखनऊ में ब्रह्मोस की यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली खेप भी जारी कर दी गई है। यह मिसाइल भारत की रक्षा क्षमताओं में नई ताकत जोड़ती है।
पुस्तकालय का लोकार्पण
राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के CSR फंड से तैयार किए गए जानकीपुरम सेक्टर एफ स्थित सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने वर्चुअल तरीके से पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। मंत्री ने बताया कि लखनऊ के पांच विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे केंद्र बनाए जाएंगे और रखरखाव के लिए मात्र नाममात्र शुल्क लिया जाएगा।
सोलर लाइट्स का विस्तार
रक्षा मंत्री ने बताया कि लखनऊ में अब तक 301 ओपन जिम लोकार्पित किए जा चुके हैं और 250 नए ओपन जिम की योजना भी है। शहर में 1,250 सोलर लाइट्स लगाई जा चुकी हैं, जबकि 25 फ्लाईओवर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 14 बनकर तैयार हो चुके हैं। अवध चौराहे पर अंडर ग्राउंड पास बन रहा है, जिसके ऊपर रोड और मेट्रो मार्ग विकसित होंगे।
लखनऊ के विकास के प्रति प्रतिबद्धता
राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ विश्वस्तरीय शहर बनना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि शहर को तीसरे स्थान से पहले स्थान तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने एचएएल की इकाई द्वारा नासिक में तैयार की गई 4.5 जनरेशन की फाइटर प्लेन का उदाहरण देते हुए कहा कि यह तकनीकी क्षमता भारत की रक्षा क्षेत्र में निखार लाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य डा. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे।
राजनाथ सिंह की योजनाओं में शामिल ट्रेन रूट
उन्होंने बताया कि लखनऊ से चारों ओर के रूटों के लिए सर्वे का पैसा स्वीकृत हो चुका है और काम जल्द शुरू होगा। उनका कहना था कि शहर में हवाई सेवा को दुनिया के हर देश से जोड़ा जाएगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सांसद रहते हुए या न रहते हुए भी उनका उद्देश्य लखनऊ के विकास को तेज करना है।