रोशनी वालिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, क्योंकि यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा के साथ-साथ अजय देवगन के फैंस के लिए भी बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है।
Roshni Walia-Jannat Zubair Controversy: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रोशनी वालिया (Roshni Walia) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) को लेकर खूब चर्चा में हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशनी वालिया अपनी पुरानी दोस्त और पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) से नाराज चल रही हैं। आखिर इसकी वजह क्या है? चलिए जानते हैं पूरा मामला।
जन्मदिन पर क्यों नहीं दी बधाई?
रोशनी वालिया हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने जन्नत जुबैर के साथ अपनी दोस्ती और हालिया विवाद को लेकर खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान रोशनी वालिया ने बताया कि जन्नत जुबैर ने इस बार पहली बार उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी। इस बात से वो हैरान रह गईं क्योंकि दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते रहे हैं।
लेकिन रोशनी ने नाराजगी के पीछे एक दिलचस्प और चौंकाने वाला कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें पता चला कि जन्नत जुबैर उन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो 'The Traitors' की शूटिंग में बिजी थीं और शो के फॉर्मेट के मुताबिक, जन्नत को बाहरी दुनिया से कोई संपर्क रखने की इजाजत नहीं थी। यही वजह थी कि उन्हें उनके जन्मदिन के बारे में कुछ भी पता नहीं था और ना ही उन्होंने कोई विश किया।
रोशनी वालिया ने दी सफाई, नहीं है कोई मनमुटाव
रोशनी वालिया ने यह भी साफ किया कि उनके और जन्नत जुबैर के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि जन्नत अपने करियर में नए मुकाम हासिल कर रही है। वह अच्छी दोस्त है और मैं जानती हूं कि अगर वह फ्री होती तो मुझे जरूर विश करती। इस तरह रोशनी ने सोशल मीडिया पर फैली उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है।
रोशनी वालिया टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से की थी। इसके बाद वो 'रिंगा रिंगा रोजेस', 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप', और 'तारा फ्रॉम सतारा' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। अब वह बड़े पर्दे पर भी अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं और जल्द ही फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगी।
'सन ऑफ सरदार 2' की जानकारी
रोशनी वालिया की आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' अजय देवगन स्टारर 2012 की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विजय कुमार अरोड़ा और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा। यह फिल्म एक्शन-कॉमेडी ड्रामा होगी, जिसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
वहीं, जन्नत जुबैर इन दिनों रियलिटी शोज और सोशल मीडिया पर अपने इंफ्लुएंसर करियर में बिजी हैं। 'The Traitors' शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें लाइमलाइट में बनाए रखा है। उनके फैंस भी यह समझते हैं कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते वो अपने करीबियों से दूर रहीं।