सहारनपुर में पति से झगड़ा कर घर छोड़ने वाली महिला को दो युवकों ने धोखे से बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये में बेच दिया। मामला तब उजागर हुआ जब खरीदार महिला को कोर्ट मैरिज के लिए न्यायालय लेकर आया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की है।
Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला और चिंताजनक मामला सामने आया है। पति से विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई महिला को दो लोगों ने बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में ले लिया और फिर उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया। मामला तब उजागर हुआ जब महिला को खरीदार कोर्ट में लव मैरिज के लिए लेकर पहुंचा, और पुलिस ने उनके व्यवहार पर शक करते हुए तुरंत कार्रवाई की।
गंगोह में महिला को 50 हजार रुपये में बेचा
गंगोह में एक महिला के साथ डरावना मामला सामने आया है। थाना गंगोह के खानपुर गांव की महिला की शादी नानौता के एक व्यक्ति से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। कुछ समय पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला अपने घर छोड़कर चली गई।
इसी बीच, जड़ौदा पांडा और दुगचाड़ा के दो युवकों ने महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। फिर उन्होंने उसे देवबंद कोतवाली क्षेत्र के चंदेना कोली गांव के एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया।
कोर्ट में महिला बिक्री का मामला उजागर
महिला के खरीदार ने मंगलवार को उसे कोर्ट मैरिज कराने सहारनपुर न्यायालय लाया। कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों ने उसके व्यवहार पर शक किया और दोनों को रोक लिया।
पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। महिला की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
महिला बिक्री मामले में पति और पुलिस का बयान
महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी की तलाश लंबे समय से कर रहे थे और अचानक ऐसा घटना होना उनके लिए चौंकाने वाला था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। समाज में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और सभी आरोपियों को कानून के तहत कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।