Pune

शहनाज़ गिल का वायरल वीडियो: बार-बार मना करने के बावजूद फोटो क्लिक करते रहे पैपराजी, बोलीं – 'ये ढीठ हैं!'

शहनाज़ गिल का वायरल वीडियो: बार-बार मना करने के बावजूद फोटो क्लिक करते रहे पैपराजी, बोलीं – 'ये ढीठ हैं!'

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के जरिए जो लोकप्रियता हासिल की, वो बहुत कम लोगों को इतनी जल्दी मिलती है। उनकी मासूमियत, सच्चाई और मस्तीभरे स्वभाव ने उन्हें हर दिल अजीज़ बना दिया है।

Shehnaaz Gill Calls Paps Dheeth: बॉलीवुड की चुलबुली और मासूम अदाकारा शहनाज़ गिल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराज़ी से नाराज़ नज़र आ रही हैं। वजह? लगातार मना करने के बावजूद उनकी तस्वीरें क्लिक की जा रही थीं।

क्या है मामला?

हाल ही में एक बिल्डिंग के बाहर शहनाज़ गिल लिफ्ट का इंतज़ार कर रही थीं। तभी वहां मौजूद पैपराज़ी (फोटोग्राफर्स) ने उन्हें देख लिया और बिना किसी इजाज़त के फोटो खींचना शुरू कर दिया। शुरुआत में शहनाज़ ने शांत भाव से कहा – चलो बस करो भाई! लेकिन इसके बावजूद तस्वीरें लेना जारी रहा। मौके पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी मीडिया को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। 

इस पर शहनाज़ ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा – नहीं... ये ढीठ हैं, ये बंद नहीं करेंगे, आपको नहीं पता! इसके बाद शहनाज़ लिफ्ट में चली गईं और तब जाकर तस्वीरें लेना रुका।

इंस्टा स्टोरी के ज़रिए बयां की दिल की बात

घटना के कुछ ही देर बाद शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने जज़्बात साझा करती दिखीं। उन्होंने कहा – मैं दुखी नहीं हूं, बस कन्फ्यूज हूं कि क्या करूं। मैं तो सिर्फ ऊपर प्रैक्टिस के लिए आई थी। मुझे नहीं पता था कि वहां मीडिया होगी। अब लोग मेरे असली बाल देख लेंगे, जो मेरे लिए सही नहीं है। मैंने तो बस नहा कर आना था! इस वीडियो में शहनाज़ बिना मेकअप के, काफी नैचुरल लुक में दिख रही थीं और उनका सच्चा, बिना फिल्टर वाला रूप उनके फैंस को बहुत पसंद आया।

सोशल मीडिया पर फैंस का सपोर्ट

शहनाज़ की इस ईमानदार प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके समर्थन में उतर आए। एक यूजर ने लिखा – शहनाज़ एक नैचुरल ब्यूटी हैं, उन्हें मेकअप की जरूरत नहीं! वहीं एक और फैन ने कमेंट किया – आप जैसी हैं, वैसे ही बहुत प्यारी हैं!कुछ फैंस ने पैपराज़ी के व्यवहार को लेकर नाराज़गी भी जताई और कहा कि कलाकारों की प्राइवेसी का सम्मान होना चाहिए।

शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2019 में बिग बॉस 13 से, जहां उनकी मासूमियत और बिंदास अंदाज़ ने सबका दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ज़रिए। साल 2024 में उनका म्यूज़िक वीडियो "सजना वे सजना" भी काफी लोकप्रिय रहा, जो फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का हिस्सा था।

Leave a comment