समस्तीपुर के दलसिंहसराय से अपहृत युवक विकास झा को बेगूसराय से सही सलामत बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरण में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित लाइब्रेरी से अपहृत हुए युवक विकास झा को पुलिस ने बेगूसराय के बछबाड़ा थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया है। अपहरण कांड में शामिल पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी थी।
एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि युवक की बरामदगी के साथ ही अपहरण में शामिल आरोपियों से तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
विकास झा का अपहरण 26 अगस्त को हुआ
जानकारी के अनुसार बीते 26 अगस्त की देर शाम, काली चौक के पास स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे विकास झा का अपहरण एक कार (JH-01-DK-0498) में आए पांच से सात बदमाशों ने किया था।
अपहृत युवक के भाई प्रशांत कुमार ने तत्काल दलसिंहसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बेगूसराय के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन राय के पुत्र अरविंद कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण किया और 16 लाख रुपये की फिरौती की मांग भाई के मोबाइल से की गई।
अपहरण में शामिल आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपहरण मामले में विशेष टीम का गठन किया गया और खोजबीन तेज कर दी गई। कार्रवाई के दौरान विकास झा को बेगूसराय के समसीपुर नदी किनारे से सुरक्षित बरामद किया गया।
इस दौरान पुलिस ने अपहरण में शामिल अरविंद कुमार, राजीव कुमार, शक्ति कुमार, बिट्टू कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। फिलहाल रुपयों के लेन-देन और अपहरण की पूरी योजना की जांच जारी है।
पुलिस की कार्रवाई से परिवार को न्याय मिला
एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि टीम को पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिला, बल्कि शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मजबूती का भी संदेश गया।
पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में ऐसे किसी भी अपहरण या अपराध की घटना को समय रहते रोका जा सके।