राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि सोनम ने हत्या के बाद प्रेमी से शादी कर ली। दो मंगलसूत्र मिलने से शक और गहरा गया है।
Raja Murder Case: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या के तुरंत बाद इंदौर जाकर अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर ली हो सकती है।
सोनम के सामान से मिले दो मंगलसूत्र
विपिन रघुवंशी ने बताया कि जब सोनम का सामान जांच के दौरान खंगाला गया, तो उसमें दो मंगलसूत्र मिले। एक मंगलसूत्र वह था जो शादी के वक्त उनके परिवार की ओर से दिया गया था। लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। विपिन ने आशंका जताई कि दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज की गुपचुप शादी का संकेत हो सकता है।
परिवार को न्याय दिलाने की जिद
विपिन रघुवंशी ने साफ कहा कि वह इस मामले को हाई कोर्ट और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे अपने भाई को हर हाल में न्याय दिलाएंगे और सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।
सोनम के भाई की भूमिका पर उठे सवाल
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि पहले गोविंद ने खुद उनके घर आकर कहा था कि सोनम दोषी है और उसका उनसे कोई संबंध नहीं है। लेकिन अब वही गोविंद अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहा है, जो संदेहास्पद है।
विपिन ने यह भी कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे दोषी मान ले, तो वे उसका अंतिम संस्कार (पिंडदान) करने को भी तैयार हैं।
गोविंद के बयान से गरमाई बहस
हाल ही में गोविंद रघुवंशी ने यह कहा था कि वह अपनी बहन से मिलने के लिए मेघालय जाएंगे। इसी बयान के बाद राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई। यह बयानबाजी इस मामले को और उलझा रही है।
हत्या की साजिश में शामिल पांच गिरफ्तार
गौरतलब है कि 23 मई को मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी। पुलिस ने इस साजिशन हत्या में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और राज के तीन दोस्तों - विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर मिलकर राजा की हत्या करने का आरोप है।
सबूत मिटाने के आरोप में भी तीन गिरफ्तार
राजा की हत्या के बाद सबूत छिपाने और मिटाने के प्रयासों में लगे रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स और दो अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस इन तीनों को लेकर जांच के लिए मध्यप्रदेश लाई है। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद यानी 20 मई को वे दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई।
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल (Special Investigation Team - SIT) का गठन किया है। SIT अब तक हत्या से जुड़े कई साक्ष्य जुटा चुकी है और लगातार इस केस की परतें खोल रही है।