कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के टियर-1 चरण का आयोजन 13 से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा से 3-4 दिन पहले, यानी 9 या 10 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार इन्हें केवल ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के पहले चरण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोग ने टियर-1 परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसके अनुसार यह परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बीच अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
SSC की पिछली परीक्षाओं के ट्रेंड को देखते हुए, आमतौर पर आयोग परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि SSC CGL Admit Card 2025 को 9 या 10 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।
कैसे प्राप्त होगा एडमिट कार्ड
SSC ने स्पष्ट कर दिया है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को आयोग की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा और संबंधित विवरण भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
- ‘SSC CGL Admit Card 2025’ विकल्प का चयन करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
एग्जाम पैटर्न: जानिए कैसे पूछे जाएंगे सवाल
SSC CGL 2025 के टियर-1 चरण में उम्मीदवारों से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और समय सीमा 1 घंटा निर्धारित है।
प्रश्नों का विषयवार वितरण:
- जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग – 25 प्रश्न
- जनरल अवेयरनेस – 25 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 25 प्रश्न
- इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन – 25 प्रश्न
हर सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
टियर-1 परीक्षा छंटनी प्रकृति की होगी और जो अभ्यर्थी इसमें आयोग द्वारा निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करेंगे, वे ही अगले चरण यानी टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जाएंगे।
हजारों पदों पर होगा चयन
SSC CGL 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 4 जुलाई 2025 तक संचालित की गई थी। इस वर्ष कुल 14,582 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। ये पद भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘B’ और ‘C’ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
उम्मीदवारों को चयन के लिए टियर-1, टियर-2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।