SSC ने MTS और हवलदार भर्ती 2025 में पदों की संख्या 5464 से बढ़ाकर 8021 कर दी है। इसमें MTS के 6810 और हवलदार के 1211 पद शामिल हैं। परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक होगी।
SSC MTS 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की सबसे लोकप्रिय भर्तियों में से एक, SSC MTS एवं Havaldar Recruitment 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पहले इस भर्ती में 5464 पदों पर नियुक्तियां होनी थीं लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 8021 कर दी गई है। इसका सीधा फायदा हजारों उम्मीदवारों को मिलेगा जो इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।
SSC ने बढ़ाए पद, उम्मीदवारों को बड़ा मौका
SSC की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इस भर्ती में Multi-Tasking Staff (MTS) के लिए 6810 और Havaldar के लिए 1211 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पहले केवल 4375 पद MTS और 1089 पद Havaldar के लिए निर्धारित थे। लेकिन 2557 नए पद जोड़ने के बाद अब कुल पदों की संख्या 8021 हो गई है।
यह बदलाव उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है जिन्होंने पहले से आवेदन किया था या इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। बढ़े हुए पदों से चयन का अवसर और ज्यादा बढ़ गया है।
परीक्षा की तिथियां
SSC ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस भर्ती की परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर Computer-Based Test (CBT) मोड में होगी।
- Exam City Slip कभी भी जारी की जा सकती है, जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही देख सकेंगे।
- Admit Card परीक्षा तिथि से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड से ही डाउनलोड कर सकेंगे। किसी को भी एडमिट कार्ड ऑफलाइन या पोस्ट से नहीं भेजा जाएगा।
Exam Pattern
SSC MTS और Havaldar भर्ती परीक्षा का पैटर्न इस बार भी पहले जैसा ही रहेगा। परीक्षा दो भागों में होगी –
Paper 1
- Numerical & Mathematical Ability – 20 Questions
- Reasoning Ability & Problem Solving – 20 Questions
Paper 2
- General Awareness – 25 Questions
- English Language & Comprehension – 25 Questions
हर पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया और फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से 24 जुलाई 2025 तक चली थी। सभी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के बाद 25 जुलाई तक फीस जमा करने का मौका मिला था।
SSC ने फॉर्म में गलतियों को सुधारने के लिए भी मौका दिया था। इसके लिए 29 से 31 जुलाई तक correction window खोली गई थी।
Application Fees
General, OBC और EWS Category – ₹100 (सिंगल पेपर)
आरक्षित श्रेणी (SC, ST, PH) उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई थी।
क्यों खास है SSC MTS और Havaldar भर्ती
SSC MTS और Havaldar भर्ती युवाओं के बीच हमेशा से लोकप्रिय रही है। इसका कारण यह है कि:
- न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।
- सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह एक बड़ा अवसर है।
- चयन होने पर उम्मीदवारों को न केवल स्थिर करियर बल्कि attractive salary और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
SSC की ओर से पदों में बढ़ोतरी का यह नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के सभी अपडेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।