भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ शुरुआत की। बुधवार को BSE सेंसेक्स 81,504.36 और NSE निफ्टी 24,991.00 स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंक और निफ्टी 99 अंक चढ़े। निफ्टी ऑटो को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में रहे।
Stock Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 81,504.36 और एनएसई निफ्टी 24,991.00 के स्तर पर खुला। सुबह 9:24 बजे तक सेंसेक्स 360 अंक बढ़कर 81,420 पर और निफ्टी 99 अंक चढ़कर 24,967 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान निफ्टी ऑटो को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे। मंगलवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 314 अंक और निफ्टी 95 अंक मजबूत हुए थे।
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
आज सुबह BSE सेंसेक्स 81,504.36 अंक के स्तर पर खुला। वहीं, NSE का निफ्टी 24,991.00 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 24 मिनट तक सेंसेक्स 360.41 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,420.81 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 99.15 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,967.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो को छोड़कर निफ्टी 50 के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। आईटी, फार्मा, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, ऑटो सेक्टर के कुछ बड़े शेयर दबाव में रहे, जिसकी वजह से निफ्टी ऑटो लाल निशान में फिसल गया।
पिछले कारोबारी दिन का प्रदर्शन
मंगलवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 314.02 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,101.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,868.60 पर क्लोज हुआ। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को भी बाजार की शुरुआत मजबूत रहने से निवेशकों के मनोबल में इजाफा हुआ।
बड़े शेयरों में हलचल
आज शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति जैसे ऑटो सेक्टर के शेयर थोड़े दबाव में रहे। मेटल और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी का रुझान देखने को मिला।
वैश्विक बाजारों का असर
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में आज तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी बाजारों में भी बीते दिन तेजी देखने को मिली थी, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर
सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करते दिखे। निवेशकों ने घरेलू कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई।
बैंकिंग शेयरों ने आज शुरुआती कारोबार में बाजार को सबसे ज्यादा सहारा दिया। निजी बैंकों के साथ-साथ सरकारी बैंकों में भी तेजी का माहौल रहा। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली।