हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' का जादू दुनियाभर में छाया हुआ है। हालांकि इस समय सिनेमाघरों में केवल सुपरमैन ही नहीं, बल्कि 'जुरासिक पार्क रीबर्थ' और ब्रैड पिट की 'एफ 1' जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का भी जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।
एंटरटेनमेंट: इस हफ्ते सिनेमाघरों में हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जीत का सेहरा एक बार फिर हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' (Superman) के सिर बंधता नजर आ रहा है। भारत में रिलीज के पहले हफ्ते में ही 'सुपरमैन' ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है और वर्ल्डवाइड भी इसका जलवा कायम है।
दूसरी ओर, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'मालिक' (Malik) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) स्टारर 'आंखों की गुस्ताखियां' (Ankhon Ki Gustakhiyan) दर्शकों को थिएटर तक खींचने में पूरी तरह नाकाम रहीं।
'सुपरमैन' का जलवा, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई
जेम्स गन के निर्देशन में बनी 'सुपरमैन' न केवल इंटरनेशनल मार्केट में बल्कि भारत में भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि भारत में इसकी कमाई चौंकाने वाली नहीं है, लेकिन अन्य फिल्मों की तुलना में बेहतर जरूर है। sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, 'सुपरमैन' ने भारत में अब तक कुल 23.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें से 16.63 करोड़ रुपये इंग्लिश वर्जन से और 5.96 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से आए हैं।
- मंगलवार की कमाई: 2.3 करोड़ रुपये
- बुधवार की कमाई: 2.2 करोड़ रुपये
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'सुपरमैन' ने अब तक करीब 1850 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर रहा है।
'आंखों की गुस्ताखियां' : स्टार किड से भी नहीं बची औंधी हालत
शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' रोमांस और इमोशन पर आधारित एक लव स्टोरी है, लेकिन पहले ही दिन से यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में बुरी तरह फेल रही।
- ओपनिंग डे कमाई: महज 30 लाख रुपये
- छठे दिन की कमाई: सिर्फ 9 लाख रुपये
- अब तक का कुल कलेक्शन: 1.68 करोड़ रुपये
इस आंकड़े के साथ यह फिल्म हालिया समय में किसी स्टार किड की सबसे फ्लॉप ओपनिंग देने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
'मालिक' की कहानी और बॉक्स ऑफिस हालात
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो गरीबी और मजबूरी के हालात में गुंडा और रंगबाज बन जाता है। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म का ट्रेलर और प्रमोशन हालांकि दमदार थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर वैसा नहीं दिखा, जैसा मेकर्स को उम्मीद थी। 'मालिक' की अब तक की कमाई:
- अब तक का कलेक्शन: 19.70 करोड़ रुपये
- बुधवार की कमाई: 1.60 करोड़ रुपये
राजकुमार राव की एक्टिंग को सराहा जरूर गया, लेकिन 'सुपरमैन' जैसी ग्लोबल फिल्म के सामने 'मालिक' भी फीकी नजर आई।
'सुपरमैन' ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
'सुपरमैन' न केवल 'मालिक' बल्कि 'आंखों की गुस्ताखियां' और हाल ही में रिलीज हुई 'जुरासिक पार्क रीबर्थ' और ब्रैड पिट की 'एफ 1' जैसी फिल्मों के लिए भी चुनौती बना हुआ है। हालांकि इन सभी फिल्मों के बीच किसी एक का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा नहीं बन पाया, लेकिन 'सुपरमैन' अपनी लोकप्रियता और इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग के चलते ज्यादा कमाई करने में सफल रही है।
बॉलीवुड की हालिया फिल्मों में सबसे बड़ी कमी कंटेंट और प्रजेंटेशन में नजर आ रही है। जहां एक ओर हॉलीवुड की फिल्में बड़ी स्टारकास्ट, हाई लेवल टेक्नोलॉजी और दमदार कहानियों के साथ आती हैं, वहीं दूसरी ओर हिंदी फिल्मों में वही घिसी-पिटी प्रेम कहानी या कमजोर स्क्रिप्ट नजर आ रही है। इसका नतीजा है कि 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' जैसी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं।