टीवी और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच खास पहचान रखने वाले अभिनेता नंदीश संधु ने अपनी सगाई की खुशखबरी साझा की है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों की खुशियों का जश्न साफ झलक रहा है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: टीवी के पॉपुलर सीरियल उतरन से घर-घर में पहचान बनाने वाले नंदीश संधु ने पहले रश्मि देसाई से शादी की थी। हालांकि, यह शादी महज 2 साल तक चली और इस दौरान नंदीश की खूब किरकिरी हुई थी। अब नंदीश ने एक बार फिर सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह सगाई की रिंग भी दिखाते नजर आ रहे हैं।
नंदीश संधु की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ
नंदीश संधु टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरा हैं। उनका जन्म 25 जनवरी 1981 को राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आए टीवी सीरियल 'श्सससस... फिर कोई है' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ और कुछ फिल्मों में अहम किरदार निभाए। नंदीश संधु को घर-घर में पहचान टीवी सीरियल 'उतरन' से मिली। इस सीरियल में उनकी जोड़ी रश्मि देसाई के साथ बेहद पसंद की गई।
पर्दे पर उनके रोमांस ने दर्शकों को खूब भाया और सीरियल टीआरपी में टॉप पर रहा। इसी सीरियल के दौरान नंदीश और रश्मि के बीच प्यार भी पनपा।नंदीश और रश्मि ने अपने निजी रिश्ते को कुछ समय तक छुपाकर रखा और 2012 में शादी कर ली। हालांकि, शादी के महज दो साल बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2014 में दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आने लगीं।
अंततः, 2016 में नंदीश और रश्मि ने सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद रश्मि ने नंदीश पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने नंदीश की लाइफस्टाइल और अन्य महिलाओं से दोस्ती को लेकर भी खुलकर बात की थी। नंदीश ने भी अपने इंटरव्यू में बताया कि तलाक के बाद उन्होंने रश्मि के साथ कोई दोस्ती बनाए रखना उचित नहीं समझा।
सगाई की खुशखबरी और नई शुरुआत
अब नंदीश ने अपने जीवन में नई शुरुआत करते हुए सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों की खुशी और रोमांस साफ दिखाई दे रहा है। नंदीश के फैंस ने उनके इस नए सफर पर खुशी जताई है और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की झड़ी लग गई। सोशल मीडिया पर तस्वीरों के वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों ने नंदीश की नई लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अपने करियर में नंदीश संधु ने टीवी और फिल्मों दोनों में नाम कमाया है। उतरन के बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में अहम किरदार निभाए और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। नई सगाई के बाद अब उनके फैंस को उनके व्यक्तिगत जीवन में भी खुशियों की नई कहानी देखने को मिलेगी।