अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजरायल में शाही स्वागत हुआ। राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की। ट्रंप गाजा शांति वार्ता, बंधकों की रिहाई और क्षेत्रीय स्थिरता पर नेताओं से चर्चा करेंगे।
World Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय इजरायल की आधिकारिक यात्रा पर हैं। जैसे ही उनका विमान तेल अवीव के बेनगुरियन एयरपोर्ट पर उतरा, वहां रेड कारपेट बिछा दिया गया। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नियां मिशल हर्जोग व सारा नेतन्याहू ने एयरपोर्ट पर ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप के आगमन के साथ ही पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों और अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी।
इजरायल के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही वायुसेना ने ट्रंप का स्वागत करते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत मित्रता (friendship) का प्रतीक है। बेन गुरियन एयरपोर्ट के नियंत्रण टॉवर से एयर फोर्स वन (Air Force One) को संदेश भेजा गया— "राष्ट्रपति महोदय, इजरायल में आपका स्वागत है। आपकी यह यात्रा इस कठिन समय में हमारे लोगों के लिए गहरे अर्थ रखती है। अमेरिका और इजरायल की मित्रता सदैव अटूट रहे।"
सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे ट्रंप
इजरायल की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (highest civilian honour) से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के कार्यालय ने बताया कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच दशकों से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी (strategic partnership) और ट्रंप के योगदान के प्रतीक के रूप में दिया जा रहा है।
ट्रंप की इस यात्रा का मकसद न सिर्फ राजनयिक संबंधों को और गहरा करना है, बल्कि गाजा में जारी संघर्ष के बीच शांति प्रयासों को आगे बढ़ाना भी है। सम्मान समारोह के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति यरूशलम में इजरायली संसद (Knesset) को संबोधित करेंगे।
बंधकों के परिजनों से मुलाकात का कार्यक्रम
ट्रंप अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह तेल अवीव से यरूशलम तक लगभग 40 मिनट की यात्रा कर इन परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह बंधकों की रिहाई से जुड़े मानवीय पहलुओं और अमेरिका की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
हमास ने सात इजरायली बंधक किए रिहा
इसी बीच इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि हमास ने अपने कब्जे में रखे सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस (Red Cross) को सौंप दिया है। इन्हें सुरक्षित रूप से इजरायल के क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है। यह कदम इजरायल और हमास के बीच चल रही अदला-बदली (exchange deal) प्रक्रिया का हिस्सा है।
रिहा किए गए बंधकों में गली और ज़िव बर्मन, मतन एंग्रस्ट, अलोन ओहेल, ओमरी मीरान, एतान मोर और गाय गिल्बोआ-दलाल के नाम शामिल हैं। इस रिहाई को पिछले दो वर्षों से चले आ रहे संघर्ष में एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
शांति प्रयासों को लेकर ट्रंप की भूमिका
मध्य पूर्व (Middle East) की स्थिति पर अमेरिका की भूमिका हमेशा से अहम रही है। डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा को गाजा में युद्धविराम (ceasefire) की दिशा में एक बड़े प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। वह मिस्र और कतर के नेताओं से भी मिलकर एक दीर्घकालिक शांति समझौते (peace agreement) पर चर्चा करने वाले हैं।
ट्रंप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
यरूशलम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें दोनों नेता क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी नीतियों और अमेरिका-इजरायल संबंधों पर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान ट्रंप इजरायल के प्रति अमेरिका के समर्थन को दोहराएंगे और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की घोषणा करेंगे।
जानकारी के अनुसार, गाजा में जारी हिंसा को रोकने के लिए मिस्र, कतर और अमेरिका ने मिलकर एक नई शांति योजना (peace plan) तैयार की है। इसी समझौते के तहत हमास ने कुछ बंधकों को छोड़ा है। अगले चरण में और भी बंधकों की रिहाई की उम्मीद है।