15 जुलाई 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया, जब दो ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार कंपनियों ने एक साथ भारत में अपनी एंट्री का ऐलान किया। एक ओर एलन मस्क की कंपनी Tesla ने मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोला, वहीं दूसरी ओर वियतनाम की कंपनी VinFast ने देशभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग शुरू कर दी।
इस खास मौके ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को एक नई दिशा दे दी है, जहां टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनी और विनफास्ट जैसी तेजी से उभरती कंपनी आमने-सामने नजर आ रही हैं।
Tesla की भारत में शुरुआत कैसे हुई
लंबे समय से चर्चा में बनी हुई Tesla ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना पहला अनुभव केंद्र यानी एक्सपीरियंस शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू कर दिया है। लगभग 4000 वर्गफुट में फैले इस शोरूम में कंपनी ने चीन से लाकर कुछ यूनिट्स की पहली खेप भी पेश की है।
Tesla लंबे समय से भारत में एंट्री की कोशिश कर रही थी, लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कंपनी को मुश्किलें आ रही थीं। हालांकि केंद्र सरकार की नई EV नीति से राहत मिलने के बाद अब मस्क की ये कंपनी भारतीय बाजार में उतर चुकी है।
भारत में Tesla की कौन सी कारें हो सकती हैं लॉन्च
मार्च 2025 में Tesla ने भारत में दो कारों के लिए होमोलोगेशन की प्रक्रिया शुरू की थी: Model Y और Model 3। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी की शुरुआत Model Y से होगी, जो एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है और सिंगल चार्ज पर करीब 574 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।
इसके अलावा Model 3 और Model X की भी लॉन्चिंग की अटकलें हैं, लेकिन Model X की कीमत भारतीय बाजार के लिहाज से काफी ज्यादा हो सकती है।
कीमत पर क्या होगा असर
Tesla अभी CBU (कम्प्लीट बिल्ट यूनिट) के जरिए भारत में कारें ला रही है, जिस पर लगभग 70 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। ऐसे में शुरुआती कीमत करीब 60 से 65 लाख रुपये तक हो सकती है।
हालांकि यह भी खबर है कि कंपनी भारत के लिए एक किफायती मॉडल पर भी काम कर रही है, ताकि यहां की मध्यमवर्गीय आबादी को भी लक्षित किया जा सके।
VinFast की तैयारी टेस्ला से अलग है
जहां टेस्ला सीबीयू रूट से एंट्री ले रही है, वहीं VinFast भारत में लोकल असेम्बलिंग मॉडल के जरिए मैदान में उतरी है। वियतनाम की यह कंपनी पहले ही 27 शहरों में 32 डीलरशिप पार्टनर के साथ तैयार खड़ी है और VF6 और VF7 नाम की दो इलेक्ट्रिक SUVs के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है।
VinFast की पैरेंट कंपनी Vingroup वियतनाम की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, रिटेल और रियल एस्टेट में फैला हुआ है।
भारत में बनेगी VinFast की कारें
VinFast ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट स्थापित किया है, जिसकी उत्पादन क्षमता करीब 1.5 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष होगी। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में करीब 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
यह प्लांट SIPCOT इंडस्ट्रियल एस्टेट में 400 एकड़ जमीन पर फैला है और शुरुआती दौर में 50,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन टारगेट रखा गया है।
कैसी हैं VinFast की VF6 और VF7 कारें
VinFast VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो 59.6 kWh की बैटरी से लैस है और लगभग 480 किलोमीटर की रेंज देती है। इसका हाई वेरिएंट 201 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क देता है।
वहीं VF7 एक साइज में बड़ी SUV है, जो दो बैटरी पैक (59.6 kWh और 70.8 kWh) के साथ आती है। इसकी रेंज लगभग 498 किलोमीटर है और इसका हाई वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि VF7 में 8 एयरबैग, स्मार्ट फीचर्स और आधुनिक सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
VinFast की संभावित कीमतें क्या हो सकती हैं
जानकारों के मुताबिक VinFast की VF6 की शुरुआती कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये और VF7 की कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है।
माना जा रहा है कि लोकल असेम्बलिंग की वजह से VinFast की कीमतें टेस्ला की तुलना में थोड़ी किफायती होंगी, जिससे मिड-सेगमेंट के ग्राहक भी इन कारों की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
VinFast ने किन शहरों में खोले शोरूम
VinFast ने दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, कोच्चि, लखनऊ, चंडीगढ़, ग्वालियर, सूरत और गोवा समेत देश के 27 शहरों में अपने शोरूम और डीलरशिप नेटवर्क को शुरू कर दिया है।
कंपनी का लक्ष्य पहले साल के भीतर ही बाजार में मजबूत उपस्थिति बनाना और अधिक से अधिक शहरों तक पहुंच बनाना है