Columbus

The Hundred 2025: फाइनल और एलिमिनेटर की तारीख हुई घोषित, तीन टीमों को मिला है प्लेऑफ का टिकट

The Hundred 2025: फाइनल और एलिमिनेटर की तारीख हुई घोषित, तीन टीमों को मिला है प्लेऑफ का टिकट

इंग्लैंड की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक, The Hundred 2025 अपने रोमांचक अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन का सफर अब आखिरी पड़ाव पर है और खिताबी मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग द हंड्रेड का पांचवां सीजन अब अपने अंतिम चरण में है। इस सीजन में अब केवल तीन मैच बाकी हैं. एक लीग मैच और उसके बाद दो प्लेऑफ मुकाबले। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीन टीमों के नाम भी तय हो गए हैं। ट्रेंट रॉकेट्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ओवल इंविंसिबल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई और सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच 30 अगस्त को और फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। इस बार भी दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का मज़ा लेने का मौका मिलेगा।

कौन-कौन सी टीमें पहुंचीं प्लेऑफ में?

पांचवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीन टीमें हैं:

  • ओवल इंविंसिबल्स (Oval Invincibles)
  • ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets)
  • नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers)

पॉइंट्स टेबल में ओवल इंविंसिबल्स शीर्ष पर रही, जिसकी वजह से उन्हें सीधे फाइनल का टिकट मिला। वहीं, ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को एलिमिनेटर मैच खेलकर फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।

एलिमिनेटर और फाइनल कब और कहां होगा?

  • एलिमिनेटर मैच: 30 अगस्त, केनिंगटन ओवल (लंदन)
  • फाइनल मैच: 31 अगस्त, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (लंदन)

क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट्स की डिमांड पहले से ही काफी बढ़ चुकी है। इंग्लिश समर का यह आखिरी बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट लाखों दर्शकों का ध्यान खींचेगा।

बर्मिंघम फीनिक्स की एक और हार

द हंड्रेड 2025 का 31वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में बर्मिंघम फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी। 100 गेंदों में टीम 9 विकेट खोकर केवल 111 रन ही बना पाई।

  • स्मीड – 23 रन (12 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का)
  • बेन डकेट – 20 रन (15 गेंद, 3 चौके)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 2 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद जो रूट (Joe Root) और रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने पारी को संभाला।

  • जो रूट – 25 रन
  • रेहान अहमद – 37 रन
  • बेन कॉक्स – नाबाद 17 रन (12 गेंद, 2 चौके)

ट्रेंट रॉकेट्स ने अंततः एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की। यह इस सीजन बर्मिंघम फीनिक्स की पांचवीं हार रही, जिससे उनका अभियान लगभग खत्म हो गया।

Leave a comment