दक्षिण भारतीय सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आज कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने नए कैमरा टैटू को फ्लॉन्ट किया और अपने जीवन को लेकर एक खास संदेश भी दिया।
एंटरटेनमेंट: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना क्लासी लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। उनके कंधे पर बने कैमरे टैटू ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। तृषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें फैंस ने सबसे ज्यादा ध्यान उनके कंधे पर बने टैटू पर दिया। इस खास कैमरा टैटू को उन्होंने गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया।
तृषा कृष्णन का नया कैमरा टैटू, फैंस ने लुटाया प्यार
तृषा के कंधे पर बने इस खास टैटू ने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। उन्होंने कैमरे का यह टैटू अपने स्टाइल और व्यक्तित्व को व्यक्त करने के लिए बनवाया है। तस्वीरों में उनका यह टैटू साफ दिखाई दे रहा है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इन तस्वीरों में तृषा ने पर्पल रंग की गाउन कैरी की है। उनके इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया गया है, जिससे उनका अंदाज क्लासी और आकर्षक लग रहा है।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रही हूं। फैंस ने तृषा के इस लुक और नए टैटू पर जमकर प्यार बरसाया। कुछ फैंस के कमेंट्स इस प्रकार हैं:
- हमेशा रानी!
- टैटू के साथ मेरा एक खास रिश्ता है।
- बिल्कुल आश्चर्यजनक!
- दक्षिण भारतीय सिनेमा की रानी।
- जब आप चमकते हैं तो सितारे भी ईर्ष्या करते हैं।
- प्यारी तृषा, बहुत शाही लग रही हो।
तृषा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृषा कृष्णन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रही है। फिल्म की मुख्य भूमिका में चिरंजीवी हैं, जबकि तृषा के अलावा आशिका रंगनाथ और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म ‘विश्वंभरा’ रोमांच और रहस्य से भरी कहानी पर आधारित है। इसकी बैकग्राउंड म्यूजिक को एम.एम. कीरवानी ने तैयार किया है।