Columbus

ट्रंप के साथ बैठक में मेलोनी का बयान वायरल! जेलेंस्की को लेकर कही बात पर मचा हंगामा

ट्रंप के साथ बैठक में मेलोनी का बयान वायरल! जेलेंस्की को लेकर कही बात पर मचा हंगामा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का माइक ऑन रह गया। उन्होंने मज़ाक में जेलेंस्की को लेकर जो कहा, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब हर जगह चर्चा में है।

White House Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी मौजूद थीं। बैठक से पहले नेताओं का आपसी अभिवादन चल रहा था। लेकिन इस दौरान किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उनके माइक ऑन रह गए हैं।

कैमरे में कैद हुआ खास पल

जैसे ही बातचीत शुरू हुई, ट्रंप को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मज़ाकिया अंदाज़ में कहते सुना गया कि आप बहुत अच्छे लग रहे हैं, थोड़ा टैन भी हो गए हैं। इस पर मैक्रों ने हंसते हुए जवाब दिया कि शुक्रिया, काम करने की वजह से ऐसा हुआ है। इसी बीच जर्मनी के चांसलर भी बातचीत में शामिल हुए।

मेलोनी का मज़ेदार कमेंट

इसी दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्रंप से हंसते हुए कहा कि उनके हिसाब से जर्मनी के चांसलर थोड़े ज्यादा लंबे हैं। इस पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए सहमति जताई और कहा कि हां, वे बहुत लंबे और आकर्षक दिखते हैं। मेलोनी ने आगे मज़ाक में कहा कि मैं उनके साथ खड़ी नहीं होना चाहती। मेरे लिए तो वोलोदिमीर (जेलेंस्की) ठीक हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

मेलोनी का यह बयान कैमरे और माइक पर रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे मेलोनी की बेबाकी बताया तो कईयों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ का उदाहरण कहा।

बैठक में मेलोनी का दूसरा अंदाज़

इस बैठक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मेलोनी बोर होती हुई दिखाई दीं। दरअसल, जब जर्मन चांसलर बैठक में बोल रहे थे, उस दौरान मेलोनी बीच में बैठी थीं और उनकी दिलचस्पी कम नज़र आई। उन्होंने अपनी आंखें इस तरह घुमाईं मानो उन्हें उस भाषण में कोई खास रुचि न हो। यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है।

ट्रंप का भी माइक रह गया ऑन

बैठक से पहले सिर्फ मेलोनी ही नहीं बल्कि ट्रंप का माइक भी ऑन रह गया था। इस दौरान ट्रंप को यह कहते हुए सुना गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन “एक डील करना चाहते हैं।” ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है पुतिन मेरे लिए एक समझौता करना चाहते हैं। यह सुनने में थोड़ा क्रेजी लगता है लेकिन हालात कुछ ऐसे ही दिख रहे हैं।

Leave a comment