Pune

UGC NET 2025 का रिजल्ट जल्द घोषित, जानें कैसे करें चेक

UGC NET 2025 का रिजल्ट जल्द घोषित, जानें कैसे करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) UGC NET 2025 का परिणाम जल्द घोषित करेगी। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें और रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET 2025 का रिजल्ट जारी करने वाली है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया और इससे जुड़ी अहम जानकारी।

परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार

UGC NET 2025 परीक्षा में देशभर के हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की गई थी। एनटीए की ओर से अब इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा और किस प्रारूप में

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने UGC NET 2025 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की थी।

  • पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की गई थी। एनटीए ने 5 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर की (provisional answer key) जारी की थी, जिस पर उम्मीदवारों से 6 से 8 जुलाई के बीच आपत्तियां मांगी गई थीं। अब उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

रिजल्ट कब तक हो सकता है जारी

हालांकि एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें।

रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज

रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित जानकारी की जरूरत होगी

  • एप्लीकेशन नंबर (Application Number)
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • सिक्योरिटी पिन (Security Pin, जो स्क्रीन पर दिखाई देगा)

ऐसे करें UGC NET 2025 का रिजल्ट चेक

UGC NET 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “UGC NET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Leave a comment