लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में 30 जून से 13 जुलाई तक आयोजित हुए विंबलडन 2025 में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
Sophie Choudry Slams Celebs: Wimbledon 2025 में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, इस ग्लैमर और लाइमलाइट के बीच सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने कड़ा रिएक्शन दिया है। सोफी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए साफ कहा है कि Wimbledon जैसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक खेल टूर्नामेंट को 'Cannes Film Festival' के रेड कार्पेट' जैसा दिखावा न बनाया जाए।
सोफी चौधरी ने क्यों उठाई आपत्ति?
सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ओह गॉड, प्लीज Wimbledon को अगला Cannes मत बनाओ। मैं पिछले 30 सालों से टेनिस की जबरदस्त फैन रही हूं। अपने फेवरेट खिलाड़ियों के लिए खुशी और गम के आंसू भी बहाए हैं। स्कूल के दिनों में पढ़ाई के बीच मैच देखने के लिए टाइम टेबल बनाती थी।
सोफी ने कहा कि वे खुद मार्टिना नवरातिलोवा के आखिरी Wimbledon फाइनल का गवाह बन चुकी हैं और कई ऐतिहासिक मैचों को देखा है। उन्होंने यह भी लिखा कि उस दौर में खेल और खिलाड़ियों के लिए जुनून होता था, ना कि सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए पोज देने का चलन।
'ज्यादातर लोग सिर्फ इंस्टा के लिए जा रहे हैं' - Sophie Choudry का तंज
सोफी चौधरी ने सीधे तौर पर उन सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स को आड़े हाथ लिया जो Wimbledon जैसे सम्मानित टेनिस टूर्नामेंट को सिर्फ एक "फैशन रनवे" की तरह ट्रीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस साल अचानक भारत से ढेर सारे सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स Wimbledon पहुंच गए। मैं ये नहीं कह रही कि सब फेक हैं, हो सकता है किसी को खेल से सच्चा प्यार हो, लेकिन सच तो ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पोज देने पहुंचे हैं। ना उन्हें खेल से मतलब, ना खिलाड़ियों से। बस फोटो खिंचवानी है और पोस्ट डालनी है।
सोफी ने आगे लिखा, प्लीज, इस दुनिया के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक टूर्नामेंट में से एक को ऐसे न बर्बाद करो। Wimbledon को उसकी गरिमा में रहने दो।
Wimbledon 2025 में कौन-कौन पहुंचे सेलेब्स?
इस बार Wimbledon 2025 में बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया के कई नामी चेहरे पहुंचे। इनमें शामिल थे:
- जाह्नवी कपूर (अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ)
- सोनम कपूर (पति आनंद आहूजा संग)
- जैकलीन फर्नांडिस
- उर्वशी रौतेला
- अवनीत कौर
- नीना गुप्ता
- प्रीति जिंटा
इन सभी सेलेब्स को ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट में बैठकर टेनिस मैच के बजाय कैमरों के सामने पोज देते हुए ज्यादा देखा गया।
क्यों उठा ये सवाल?
Wimbledon को हमेशा से ही स्पोर्ट्समैनशिप, एलिगेंस और रॉयल परंपरा के लिए जाना जाता है। यह टेनिस का ऐसा टूर्नामेंट है जिसे दुनिया सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम के तौर पर देखती है। सोफी चौधरी जैसी खेल प्रेमी हस्तियों को यह बात चुभी है कि खेल की जगह यहां फोटोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम रील्स ज्यादा हावी होती जा रही हैं। उनका कहना है कि जो लोग खेल के लिए नहीं, बल्कि दिखावे के लिए Wimbledon में आते हैं, वे खेल और खिलाड़ियों के सम्मान के साथ न्याय नहीं कर रहे।