Columbus

UPI में बड़ा बदलाव: अब फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से कर सकेंगे पेमेंट

UPI में बड़ा बदलाव: अब फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से कर सकेंगे पेमेंट

अब UPI पेमेंट के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिंगरप्रिंट और फेस आईडी आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया है। यह नया सिस्टम ऑन-डिवाइस सुरक्षा के साथ तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक ट्रांजेक्शन का अनुभव देगा, जिससे सीनियर सिटीजन्स और नए यूजर्स को खासा फायदा होगा।

UPI Biometric Authentication: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देशभर में UPI पेमेंट्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे, जिससे पिन डालने की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह फीचर भारत में डिजिटल पेमेंट को और सुरक्षित और सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। नया सिस्टम पूरी तरह ऑन-डिवाइस प्रोसेस पर आधारित है और सीनियर सिटीजन्स, नए ग्राहकों और बिना डेबिट कार्ड वाले यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी रहेगा।

सीनियर सिटीजन्स और नए यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा

इस नए सिस्टम से सीनियर सिटीजन और नए ग्राहकों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। पहले UPI पिन बनाने के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स और आधार OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होती थी। अब आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के बाद यह प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।

जो लोग डेबिट कार्ड नहीं रखते, उनके लिए भी यह फीचर मददगार साबित होगा। साथ ही, यह सिस्टम फ्रॉड और स्कैम से बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। हाल के वर्षों में पिन से जुड़े कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे, जिन पर RBI ने चिंता जताई थी।

ATM से भी निकाल सकेंगे पैसे

यूजर चाहे तो फेस आईडी या फिंगरप्रिंट की मदद से UPI पिन सेट कर सकता है। इतना ही नहीं, अब ATM से UPI के जरिए पैसे निकालते समय भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को ऑप्ट-इन करना होगा, यानी वे अपनी पसंद के अनुसार पिन या बायोमेट्रिक में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

NPCI इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा था और 2021 में इसके लिए एक हैकाथॉन भी आयोजित की गई थी।

UPI बना देश का सबसे लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म

UPI देश में डिजिटल पेमेंट का सबसे पॉपुलर तरीका है। फिलहाल, भारत में होने वाली करीब 85 प्रतिशत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन UPI के जरिए होती हैं। हर महीने औसतन 20 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन होती हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख करोड़ रुपये के आसपास होती है।

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के आने से उम्मीद है कि UPI पेमेंट अब और सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक बन जाएगा।

Leave a comment