Columbus

US Open 2025: युकी भांबरी और माइकल वीनस का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में ब्रिटिश जोड़ी ने दी मात

US Open 2025: युकी भांबरी और माइकल वीनस का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में ब्रिटिश जोड़ी ने दी मात

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का यूएस ओपन 2025 में शानदार अभियान सेमीफाइनल में आकर थम गया। भांबरी ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: यूएस ओपन 2025 में भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी का अभियान सेमीफाइनल में आकर थम गया। युकी इस बार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ पुरुष युगल वर्ग में खेल रहे थे। दोनों ने क्वार्टर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन तालमेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। तीन सेटों तक चले इस रोमांचक मैच में भांबरी-वीनस की जोड़ी 2-1 से पराजित हो गई और उनका खिताबी सफर यहीं समाप्त हो गया।

टाई-ब्रेकर में जीता पहला सेट

मैच की शुरुआत बेहद कड़ी टक्कर के साथ हुई। पहला सेट लंबे समय तक बराबरी पर रहा और अंततः टाई-ब्रेकर तक पहुंच गया। भांबरी और वीनस की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट 7-6(2) से जीत लिया और मुकाबले में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे सेट में भांबरी-वीनस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और शुरुआती ब्रेक के दम पर स्कोर पर पकड़ बना ली। 

लेकिन स्कप्स्की-सालिसबरी ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारतीय-न्यूजीलैंड जोड़ी का दबाव तोड़ा। यह सेट भी टाई-ब्रेकर में गया, जहां ब्रिटिश जोड़ी ने अनुभव का फायदा उठाते हुए 7-6(5) से जीत दर्ज की और मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

तीसरे सेट में मिला निर्णायक झटका

तीसरे और निर्णायक सेट में भांबरी और वीनस की जोड़ी पूरी तरह दबाव में आ गई। ब्रिटिश जोड़ी ने लगातार अटैक करते हुए रैलियों में बढ़त बनाई और महत्वपूर्ण अंक जीते। अंततः स्कप्स्की और सालिसबरी ने तीसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि सेमीफाइनल में हार के साथ युकी भांबरी का सफर खत्म हो गया, लेकिन उनका यह प्रदर्शन भारतीय टेनिस इतिहास के लिए बेहद खास है। यह पहला मौका था जब भांबरी ने किसी ग्रैंडस्लैम इवेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

क्वार्टरफाइनल तक भांबरी और वीनस ने कई मजबूत जोड़ीदारों को हराया और आक्रामक खेल से दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय टेनिस में नई उम्मीदें जगाई हैं और भविष्य के लिए प्रेरणा भी दी है।

Leave a comment