Columbus

Uttarakhand Panchayat Election: 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, काउंटिंग जारी

Uttarakhand Panchayat Election: 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, काउंटिंग जारी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो चुकी है। 89 विकासखंडों में 32,580 प्रत्याशी मैदान में हैं। पारदर्शी मतगणना के लिए 15,000+ कार्मिक और 8,900+ सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

Uttarakhand Panchayat: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में हुए चुनाव के दो चरणों के बाद अब 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मतपेटियों से बाहर निकलेगा। कुल 10,915 पदों पर चुनाव हुए हैं। इस पूरे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी की है।

कहां-कब हुए चुनाव और क्या रहा मतदान प्रतिशत

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को संपन्न हुए। हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों के 89 विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 69.16% रहा, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। महिलाओं ने 74.42% मतदान किया जबकि पुरुषों का प्रतिशत 64.23% दर्ज किया गया। यह आंकड़ा राज्य में महिलाओं की बढ़ती चुनावी सक्रियता को दर्शाता है।

15,024 कार्मिकों के हवाले जिम्मेदारी

मतगणना की प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए 15,024 मतगणना कर्मियों को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से राज्य भर में 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर बैरिकेडिंग सहित सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी या थानाध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

काउंटिंग की प्रक्रिया और ऑनलाइन अपडेट

राज्य भर के 89 विकासखंडों में मतगणना जारी है, जिसमें कुल 11,082 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना की निगरानी प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जैसे-जैसे परिणाम सामने आएंगे, उन्हें संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।

विजयी जुलूसों पर सख्त प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद किसी भी प्रकार के विजयी जुलूस की अनुमति नहीं होगी। सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

टिहरी गढ़वाल से लेकर चंपावत तक प्रशासन सतर्क

टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत समेत सभी जिलों में मतगणना केंद्रों पर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और देर शाम तक नतीजों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे, सेक्टर मजिस्ट्रेट और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।

निर्वाचन आयोग का आश्वासन

राज्य निर्वाचन आयोग ने भरोसा दिलाया है कि मतगणना उतनी ही निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, जितनी मतदान की प्रक्रिया रही। आयोग ने कहा कि हर स्तर पर प्रशासनिक और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका समाप्त हो जाए।

Leave a comment