Pune

'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन देख फैंस बोले – अब इंतजार नहीं होता!

'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का एक्शन देख फैंस बोले – अब इंतजार नहीं होता!

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन और एन.टी.आर जूनियर जैसे पावरफुल स्टार्स की मौजूदगी ने इस फिल्म को पहले से ही चर्चाओं में बनाए रखा है।

War 2 Trailer Out: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और यह कहने में कोई शक नहीं कि ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों से कहीं ज्यादा धमाका कर दिया है। इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की जोरदार भिड़ंत ने सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है। यह फिल्म ना सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर है, बल्कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के दायरे को और भी बड़ा बनाने जा रही है।

‘वॉर 2’ का ट्रेलर: धमाकेदार एक्शन और गूंजता जोश

25 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुए इस ट्रेलर में सबकुछ है – जबरदस्त एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स, थ्रिल, रोमांस और देशभक्ति का रंग। एक तरफ ऋतिक रोशन अपने ‘कबीर’ वाले किरदार में लौटे हैं, तो वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपने दमदार डेब्यू से सबको चौंका रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन से होती है, जो गहरे जख्मी हालत में नजर आते हैं। 

उनकी आवाज गूंजती है: मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा... गुमनाम, बेनाम, अनजान साया। इसके बाद धमाकेदार एंट्री होती है जूनियर एनटीआर की, जो कहते हैं: मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता... जो जंग कोई नहीं लड़ सकता, वो मैं लड़ूंगा।

ऋतिक बनाम एनटीआर: आमने-सामने की जंग

इस ट्रेलर की सबसे खास बात है ऋतिक और जूनियर एनटीआर का आमना-सामना। दोनों के बीच की बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन्स और फाइट सीक्वेंस देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक्शन सीन्स का स्तर इंटरनेशनल फिल्मों जैसा है। कहीं पर छतों पर दौड़, तो कहीं हवाईजहाज में मिड-एयर फाइट – हर फ्रेम में दम है।

ऋतिक रोशन के डायलॉग्स उनकी प्रतिबद्धता और देशभक्ति को दर्शाते हैं, वहीं एनटीआर का किरदार रहस्यमयी और सशक्त नजर आता है। उनका एक और डायलॉग खूब वायरल हो रहा है: पाप-पुण्य की हर लकीर मिटा दूंगा।

रोमांस और इमोशन्स का तड़का

जहां एक ओर ट्रेलर एक्शन से भरपूर है, वहीं दूसरी ओर ऋतिक और कियारा आडवाणी के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म में इमोशनल एंगल लाती है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी फ्रेश और आकर्षक नजर आती है। ट्रेलर के अंत में आशुतोष राणा की गंभीर आवाज में सुनाई देता है भगवद गीता का श्लोक, जो फिल्म को एक आध्यात्मिक और युद्धकालीन गहराई देता है। 

वह कहते हैं: तुम एक सिपाही हो, और ये वॉर है। इस संवाद के बाद ट्रेलर की गंभीरता और भी बढ़ जाती है और दर्शकों में फिल्म के लिए उत्साह कई गुना हो जाता है। ‘वॉर 2’ को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का अगला चैप्टर है, जिसमें पहले 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर' जैसी बड़ी फिल्में शामिल रह चुकी हैं।

Leave a comment