एबी डिविलियर्स की तूफानी 120* रन की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने WCL 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
WCL 2025 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं रहा। एक ओर जहां पाकिस्तान चैंपियंस ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम ने अपने अनुभव और आक्रामकता का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 60 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी खेलकर न केवल फैंस का दिल जीत लिया बल्कि अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।
डिविलियर्स का धमाका, पाकिस्तान के गेंदबाजों की उड़ी नींद

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर्स में 196 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य बड़ा जरूर था, लेकिन डिविलियर्स के इरादों के सामने यह कुछ भी नहीं लगा। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी का रुख अपनाया और मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स खेले। उनकी 120 रनों की नाबाद पारी में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। एक तरफ पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में जूझते रहे, वहीं डिविलियर्स हर गेंद को मौके में बदलते चले गए।
डिविलियर्स के साथ ओपनिंग करने उतरे हाशिम अमला ने भी उपयोगी योगदान दिया। अमला ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर उतरे जेपी डुमिनि, जिन्होंने डिविलियर्स का भरपूर साथ निभाया और 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 124 रनों की साझेदारी कर टीम को 16.5 ओवर में ही जीत दिला दी।
पाकिस्तान की पारी: शरजील ने दिखाई चमक, बाकी रहे फीके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने एक छोर संभाले रखा और 76 रनों की आकर्षक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में शानदार स्ट्रोक्स लगाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का मजबूत साथ नहीं मिला। शरजील के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिससे टीम 20 ओवर्स में 195 रन ही बना सकी। मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज और यूनुस खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी सस्ते में आउट हो गए। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से हार्डस विज्लोन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इमरान ताहिर ने भी सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया।
साउथ अफ्रीका की टीम ने दिखाया संतुलन और ताकत
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की जीत सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों की बदौलत नहीं, बल्कि पूरे टीम के सामूहिक प्रदर्शन का नतीजा रही। गेंदबाजी में जहां सभी ने अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजी में डिविलियर्स और डुमिनी की जोड़ी ने दिखाया कि अनुभव और कौशल कैसे बड़े मुकाबले जीतता है। टीम के कोच और प्रबंधन की रणनीति भी काबिल-ए-तारीफ रही। सही समय पर गेंदबाजों का उपयोग, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और मैदान पर शानदार फील्डिंग ने इस जीत को और भी खास बना दिया।
फैंस के लिए यादगार रात, डिविलियर्स बने हीरो
एबी डिविलियर्स को उनकी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। सोशल मीडिया पर भी डिविलियर्स की इस पारी की जमकर सराहना हो रही है और #ABDBackInBeastMode ट्रेंड कर रहा है।












