Columbus

WCL 2025: सेमीफाइनल की चारों टीमें घोषित, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला?

WCL 2025: सेमीफाइनल की चारों टीमें घोषित, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अब अपने अंतिम और सबसे रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है। 29 जुलाई को खेले गए मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। 

WCL 2025: World Championship of Legends 2025 अब अपने रोमांचक समापन की ओर बढ़ रहा है। लीग चरण के समापन के साथ ही टूर्नामेंट की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली है। सबसे बड़ा आकर्षण है भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, जो कि 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।

इंडिया चैंपियंस की संघर्षपूर्ण लेकिन निर्णायक जीत

इंडिया चैंपियंस का लीग स्टेज का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत रही। इससे पहले, टीम को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 20 जुलाई को टीम ने मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए।

भारत ने कुल 5 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मैच जीता और 3 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। अन्य टीमों के प्रदर्शन और अंक तालिका में हुए रोचक समीकरणों के चलते भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर

जहां भारत ने अंतिम पायदान से वापसी कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज चैंपियंस का सफर यहीं समाप्त हो गया। इंग्लैंड चैंपियंस की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही जबकि वेस्टइंडीज आखिरी स्थान पर रही। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं और उनके लिए WCL 2025 में खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

पाकिस्तान चैंपियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है। शोएब मलिक की कप्तानी में टीम ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने सटीक गेंदबाजी, आक्रामक बल्लेबाज़ी और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण दिखाया है। सईद अजमल, शरजील खान और शोएब मकसूद जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को लगातार जीत दिलाई।

सेमीफाइनल लाइनअप 

  • सेमीफाइनल 1
    • इंडिया चैंपियंस vs पाकिस्तान चैंपियंस
    • 31 जुलाई, शाम 5 बजे (IST)
  • सेमीफाइनल 2
    • साउथ अफ्रीका चैंपियंस vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस
    • 31 जुलाई, रात 9 बजे (IST)

दोनों मुकाबलों के विजेता टीमें 2 अगस्त को फाइनल में आमने-सामने होंगी, जो कि बर्मिंघम में ही खेला जाएगा।

Leave a comment