WhatsApp अब अपनी सबसे बड़ी मॉनेटाइजेशन योजना के तहत स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन दिखाने जा रहा है। इसमें तीन नए ऐड फॉर्मेट्स – Status Ads, Promoted Channels और Subscription Promotions शामिल होंगे।
WhatsApp: दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अब सिर्फ चैट, कॉल और वीडियो तक सीमित नहीं रहेगा। Meta (पूर्व में Facebook) अब इसे एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म में बदलने जा रहा है। यह WhatsApp की अब तक की सबसे आक्रामक मोनेटाइजेशन स्ट्रैटेजी मानी जा रही है, जिसमें Status Ads, Promoted Channels और Subscription Promotions जैसे नए एड फीचर्स शामिल होंगे।
क्या है WhatsApp का नया विज्ञापन प्लान?
Meta ने पुष्टि की है कि अब WhatsApp पर भी यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे – बिल्कुल Instagram Stories या Facebook Feed की तरह। खास बात यह है कि ये विज्ञापन केवल “Updates” टैब में दिखेंगे, यानी Status और Channels सेक्शन में।
Status Ads – अब स्टेटस के बीच में एड्स!
WhatsApp पर अब यूजर्स के स्टेटस फीड के बीच में स्पॉन्सर्ड विज्ञापन दिखाई देंगे। मान लीजिए आपने अपने दोस्त का Status देखा और जैसे ही अगला Status लोड हुआ, उसमें किसी ब्रांड का एड दिखाई दे – ठीक उसी तरह जैसे Instagram में Stories के बीच में एड्स आते हैं।
- यह Sponsored टैग के साथ होगा
- सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स को एड रन करने की सुविधा
- कंटेंट वीडियो, फोटो या टेक्स्ट फॉर्मेट में हो सकता है
Promoted Channels – डायरेक्टरी में पैसे देकर दिखाओ चैनल
WhatsApp अब अपने Channel Directory सेक्शन में कुछ पब्लिक चैनल्स को पैसे लेकर प्रमोट करेगा। मतलब अगर कोई क्रिएटर या ब्रांड चाहता है कि उसका चैनल ज्यादा लोगों तक पहुंचे, तो वो WhatsApp को भुगतान करके अपने चैनल को डायरेक्टरी के टॉप पर दिखा सकता है।
- यह फीचर Telegram के प्रमोशन सिस्टम से प्रेरित माना जा रहा है
- Sponsored का लेबल जरूर रहेगा
- शुरुआती चरण में कुछ चुनिंदा देशों में परीक्षण
Channel Subscription Promotions – सब्सक्रिप्शन वाले चैनल्स की भी होगी ब्रांडिंग
WhatsApp अब पेड सब्सक्रिप्शन चैनल्स को भी प्रमोट करेगा। इसका उद्देश्य है कि जो चैनल्स कंटेंट के बदले यूजर से पैसे लेते हैं, वे अधिक यूजर्स तक पहुंच सकें। यह फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स और पत्रकारों के लिए कारगर हो सकता है जो एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाते हैं।
- यह फीचर अभी विकास के चरण में है
- इसे धीरे-धीरे टेस्टिंग के बाद रोल आउट किया जाएगा
- पब्लिक चैनल्स को सीधे रेवेन्यू मॉडल से जोड़ने का प्रयास
क्या यूजर की प्राइवेसी पर पड़ेगा असर?
यह सवाल हर यूजर के मन में जरूर आएगा – 'अब क्या मेरी चैट में भी ऐड दिखेंगे?' Meta ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि ये सभी ऐड्स केवल 'Updates' टैब तक सीमित रहेंगे – यानी स्टेटस और चैनल सेक्शन तक ही। न तो प्राइवेट चैट्स और न ही ग्रुप चैट्स में किसी तरह का प्रमोशनल कंटेंट दिखाया जाएगा। Meta का दावा है कि यूजर की प्राइवेसी अब भी उसकी पहली प्राथमिकता है। ऐड्स दिखाने के लिए कोई चैट डेटा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ये ऐड्स ब्रॉड कंज़म्प्शन बेस (जैसे कि लोकेशन, चैनल इंटरेस्ट आदि) के आधार पर टारगेट किए जाएंगे।
कब से शुरू होंगे Ads?
Meta ने फिलहाल इन फीचर्स को चुनिंदा Android बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग पर जारी किया है। यह संभव है कि 2025 के अंत तक यह फीचर चरणबद्ध रूप से सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाए।