Pune

WWE Monday Night Raw: इवोल्यूशन 2 से पहले रॉ का रोमांच, बैकी लिंच से लेकर सामी जेन तक लड़ेंगी कई महिला पहलवान

WWE Monday Night Raw: इवोल्यूशन 2 से पहले रॉ का रोमांच, बैकी लिंच से लेकर सामी जेन तक लड़ेंगी कई महिला पहलवान

एडम पीयर्स, जो मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर हैं, ने इस हफ्ते के शो के लिए दर्शकों में उत्साह बढ़ाने वाला कार्ड जारी किया है। यह एपिसोड 7 जुलाई, 2025 को प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में आयोजित होगा। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: WWE यूनिवर्स के लिए इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ बेहद खास होने वाला है। 7 जुलाई 2025 को प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में होने वाले इस एपिसोड को लेकर जनरल मैनेजर एडम पियर्स ने जबरदस्त मैच कार्ड का ऐलान कर दिया है। यह शो WWE के मेगा इवेंट्स इवोल्यूशन 2 और सैटरडे नाइट मेन इवेंट से ठीक पहले आ रहा है, इसलिए यहां हर रेसलर अपनी कहानी को मजबूत करने की कोशिश करेगा।

सबसे बड़ी बात यह है कि बैकी लिंच अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगी, जबकि रॉक्सैन पेरेज, सामी जेन, जे उसो और सैथ रॉलिंस जैसे नामी रेसलर भी रिंग में उतरेंगे।

रॉक्सैन पेरेज बनाम काइरी सेन: दोस्ती का बदला या नई चुनौती?

महिला डिवीजन में सबसे बड़ा मुकाबला रॉक्सैन पेरेज बनाम काइरी सेन के बीच होगा। रॉक्सैन ने हाल ही में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी, और उनकी पार्टनर लिव मॉर्गन पिछले रॉ में काइरी सेन के खिलाफ चोटिल हो गई थीं। ऐसे में रॉक्सैन अपनी दोस्त का बदला लेने के इरादे से रिंग में उतरेंगी। इस मुकाबले के जरिए न केवल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन मजबूत होगी बल्कि पेरेज और सेन की प्रतिद्वंद्विता को भी नई दिशा मिलेगी।

सामी जेन बनाम ब्रॉन ब्रेकर: पुरानी दुश्मनी फिर होगी ताजा

पिछले हफ्ते हुए टैग टीम मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर ने सामी जेन पर जोरदार स्पीयर लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अब सामी जेन इस हार का हिसाब चुकता करने रिंग में वापसी करेंगे। इस बार कोई टैग टीम नहीं, बल्कि सीधी भिड़ंत होगी। फैंस के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि दोनों रेसलरों के बीच जबरदस्त फाइटिंग केमिस्ट्री देखी गई है।

जे उसो ने पिछले एपिसोड में पेंटा और जेन को रीड और ब्रेकर के हमले से बचाया था। इसके बाद रीड और जे उसो के बीच इस हफ्ते सिंगल्स मुकाबला तय किया गया है। जे उसो ने हाल ही में WWE यूनिवर्स में अपनी ‘फेस’ इमेज को मजबूत किया है, वहीं रीड का खतरनाक रेसलिंग स्टाइल इस मैच को और दिलचस्प बना देगा।

सैथ रॉलिंस बनाम पेंटा: स्टार पावर का टकराव

इस हफ्ते की सबसे बड़ी घोषणाओं में सैथ रॉलिंस की वापसी भी शामिल है। रॉलिंस का मुकाबला पेंटा से होगा, जो खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। रॉलिंस लंबे समय बाद रॉ की रिंग में उतरेंगे, इसलिए यह भिड़ंत ड्रीम मैच जैसा माना जा रहा है। रॉ के इस एपिसोड में बैकी लिंच का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल दांव पर होगा। वह लिरा वाल्किरिया और बेली के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में टाइटल डिफेंड करेंगी। 

चूंकि इवोल्यूशन 2 में बैकी का बड़ा मुकाबला होना है, यह मैच उनके आत्मविश्वास और रणनीति को परखेगा। बैकी लिंच एपिसोड में अपने इवोल्यूशन 2 के प्लान्स पर भी बात कर सकती हैं, जिससे महिला डिवीजन की कहानी और दिलचस्प बनेगी।

भारत में कैसे और कब देखें मंडे नाइट रॉ?

भारतीय दर्शक WWE मंडे नाइट रॉ का सीधा प्रसारण हर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह शो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, जिससे हर उम्र के फैंस आसानी से जुड़ सकें। 7 जुलाई के रॉ एपिसोड में इतनी बड़ी भिड़ंतों के साथ इवोल्यूशन 2 के लिए माहौल तैयार किया जाएगा। WWE ने साफ किया है कि इस हफ्ते का शो नए ट्विस्ट और रोमांच से भरा रहेगा, जिसमें महिला रेसलरों के मुकाबले खास आकर्षण होंगे।

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ महिला रेसलरों के लिए भी बड़ा मंच होगा। चाहे रॉक्सैन पेरेज का बदला हो या बैकी लिंच का टाइटल डिफेंस, महिला सुपरस्टार्स पूरी ताकत से रिंग में उतरेंगी। WWE के फैंस को इस शो में ड्रामा, एक्शन और सस्पेंस का पूरा पैकेज देखने को मिलेगा।

Leave a comment