Pune

यूपी पुलिस का बड़ा कारनामा: संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर

यूपी पुलिस का बड़ा कारनामा: संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। मेरठ एसटीएफ की टीम ने एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और संजीव जीवा गिरोह के शार्प शूटर शाहरुख पठान को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में हुआ। शाहरुख लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल था और उस पर हत्या, रंगदारी, लूट जैसे कई संगीन अपराधों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

गुप्त सूचना पर की गई थी घेराबंदी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहरुख पठान छपार क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस इनपुट के आधार पर सोमवार सुबह एसटीएफ टीम ने इलाके में सघन घेराबंदी की। तभी शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ की ओर से भी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान शाहरुख को गोली लगी और घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एनकाउंटर के वक्त शाहरुख के साथ मौजूद कुछ अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

कौन था शाहरुख पठान?

शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के खलापार इलाके का निवासी था और उसने 2015 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 2016 में वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तभी से लगातार अपराध में सक्रिय था। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। वह कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा के गिरोह का सक्रिय सदस्य था। संजीव जीवा की भी दो साल पहले लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, शाहरुख के पास से एक 30 एमएम बरेटा पिस्टल, 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवॉल्वर, एक देसी 9 एमएम पिस्टल, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, 7 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 10 जिंदा कारतूस (32 एमएम), 46 जिंदा कारतूस (30 एमएम) और 6 खोखे कारतूस बरामद हुए हैं।

एसटीएफ की इस कार्रवाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब शाहरुख के नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।

Leave a comment