Pune

Bangladesh: शेख हसीना की बेटी पर एक्शन, WHO ने पद से किया दूर, यूनुस सरकार ने जताई संतुष्टि

Bangladesh: शेख हसीना की बेटी पर एक्शन, WHO ने पद से किया दूर, यूनुस सरकार ने जताई संतुष्टि

WHO ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रीजनल डायरेक्टर साइमा वाजेद को छुट्टी पर भेजा है। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने फैसले का स्वागत किया और इसे पारदर्शिता की दिशा में जरूरी कदम बताया है।

Bangladesh: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनल डायरेक्टर के पद से लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। यह कार्रवाई बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोपों के बाद की गई है।

WHO ने क्या कहा?

WHO ने आधिकारिक बयान देने से इनकार करते हुए इतना जरूर कहा है कि साइमा वाजेद फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनकी जगह कार्यभार अब डॉ. कैथरीना बोहेम संभालेंगी, जो 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित WHO के साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस (SEARO) में कार्यभार ग्रहण करेंगी।

साइमा वाजेद के खिलाफ कौन से आरोप?

साइमा वाजेद पर बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और पद का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आयोग की ओर से इन आरोपों की जांच की जा रही है। इसी पृष्ठभूमि में WHO ने यह सख्त कदम उठाया है।

यूनुस सरकार की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने WHO के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे जवाबदेही की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। शफीकुल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि इस निर्णय से पारदर्शिता, ईमानदारी और न्याय को बल मिला है और बांग्लादेश की जनता इस पर प्रसन्न है।

उनके अनुसार, "हम मानते हैं कि यह अस्थायी समाधान है। स्थायी हल यह होगा कि साइमा वाजेद को उनके पद से हटाया जाए, सभी विशेषाधिकार वापस लिए जाएं और WHO की विश्वसनीयता को बहाल किया जाए।"

कब और कैसे हुई थी साइमा की नियुक्ति?

साइमा वाजेद को जनवरी 2024 में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए WHO की रीजनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। यह पद संयुक्त राष्ट्र से जुड़े संगठनों में एक बेहद प्रभावशाली भूमिका मानी जाती है। चुनाव में साइमा को आठ वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नेपाल के डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य को सिर्फ दो वोट ही मिल सके थे। चार साल के कार्यकाल के लिए चुनी गई साइमा की नियुक्ति के समय यह कहा गया था कि वे मानसिक स्वास्थ्य और ऑटिज्म के क्षेत्र में ग्लोबल कैंपेन की अगुआ रही हैं।

कौन हैं डॉ. कैथरीना बोहेम?

साइमा वाजेद की अनुपस्थिति में रीजनल डायरेक्टर का पदभार अब डॉ. कैथरीना बोहेम संभालेंगी। WHO ने उनके नाम की पुष्टि करते हुए बताया कि वे 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित SEARO कार्यालय पहुंचेंगी। इससे पहले डॉ. बोहेम विभिन्न स्वास्थ्य नीतियों और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में वैश्विक स्तर पर योगदान दे चुकी हैं।

Leave a comment