Pune

युद्धविराम या दिखावा? गाजा में 81 मौतों के बाद इजरायल की नई घोषणा

युद्धविराम या दिखावा? गाजा में 81 मौतों के बाद इजरायल की नई घोषणा

गाजा पट्टी में फिर हिंसा भड़क उठी है। इजरायली हवाई हमलों में 81 फिलिस्तीनियों की मौत हुई और कई घायल हुए। इजरायल ने दावा किया कि उसने “आतंकी ठिकानों” को निशाना बनाया और अब युद्धविराम लागू है, लेकिन हमास की चुप्पी से हालात अनिश्चित बने हुए हैं।

World News: गाजा पट्टी में एक बार फिर हिंसा और तबाही का दौर देखने को मिला है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के साथ दोबारा युद्धविराम (Ceasefire) लागू कर दिया है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 81 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार की रातभर चले हमलों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

रातभर गूंजते रहे धमाके

गाजा के दीर अल-बलाह क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात इजरायली विमानों ने लगातार कई घंटे तक बमबारी की। इन हमलों में 81 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई इमारतें और घर मलबे में तब्दील हो गए। बचाव दलों को अब भी मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय अस्पताल घायलों से भरे हुए हैं और मेडिकल सप्लाई की भारी कमी बताई जा रही है।

इजरायल का दावा – “आतंकी ठिकानों” पर की गई कार्रवाई

इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि उसके हमले “आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों” को निशाना बनाकर किए गए थे। सेना ने बताया कि उसने हमास और अन्य उग्रवादी संगठनों के शीर्ष 30 आतंकवादियों को निशाने पर लिया। इजरायल का कहना है कि यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की गई और देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक थी।

युद्धविराम की घोषणा, लेकिन शंका बरकरार

इजरायली सेना ने बुधवार को घोषणा की कि गाजा में दोबारा युद्धविराम लागू हो गया है। सेना ने कहा कि वह इस समझौते का पालन करेगी, लेकिन किसी भी उल्लंघन पर “कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया” दी जाएगी। हालांकि इस घोषणा पर अब तक हमास की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या युद्धविराम वास्तव में प्रभावी हुआ है या नहीं।

हमास की चुप्पी ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गाजा में हमास के राजनीतिक और सैन्य विंग दोनों ही फिलहाल अपने नुकसानों का आकलन कर रहे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हमास के कई ठिकाने नष्ट हो गए हैं और संगठन के शीर्ष नेता छिपने को मजबूर हैं। 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बढ़ी चिंता

संयुक्त राष्ट्र (UN) और कई पश्चिमी देशों ने गाजा में बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि “गाजा में तत्काल मानवीय विराम की जरूरत है।” वहीं, यूरोपीय यूनियन (EU) और अमेरिका ने भी दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। अमेरिका ने कहा कि “हम युद्धविराम की खबरों का स्वागत करते हैं, लेकिन इसे स्थायी बनाने के लिए ठोस कदम जरूरी हैं।”

Leave a comment