आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी को 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है, वह पांच महीने से फरार थी।
Alia Bhatt: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे छिपे गहरे राज़ कभी-कभी सामने आकर सभी को चौंका देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अभिनेत्री आलिया भट्ट के जीवन से, जहां उनके बेहद करीबी और वर्षों से उनके साथ काम कर रही पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी ने उन्हीं के साथ 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रही वेदिका शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। वह पिछले 5 महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छुपी हुई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
सालों तक आलिया के निजी और प्रोडक्शन से जुड़े वित्तीय मामलों को देखने वाली वेदिका शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिल्स बनाकर धीरे-धीरे 76 लाख रुपये गबन किए। यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 तक चली, जब उन्होंने बार-बार झूठे खर्चों को पेश कर भुगतान अपने एक करीबी दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवाए। बिलों पर आलिया भट्ट के नकली हस्ताक्षर किए जाते थे और भुगतान की प्रक्रिया बड़ी चतुराई से पूरी की जाती थी। आलिया की अकाउंटिंग टीम को जब ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी नजर आई तो उन्होंने आंतरिक ऑडिट करवाया, जिससे सच्चाई सामने आई।
जनवरी 2025 में दर्ज हुई FIR
इस धोखाधड़ी का मामला इस साल जनवरी में जुहू पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार थी। जांच में सामने आया कि वेदिका ने बड़ी चतुराई से सारे ट्रांजैक्शन को वैध दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन तकनीकी ट्रेसिंग और बैंक रिकॉर्ड्स से असलियत सामने आ गई।
पांच महीने बाद बेंगलुरु से गिरफ्तारी
करीब पांच महीने तक फरार रहने के बाद आखिरकार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु से वेदिका शेट्टी को गिरफ्तार किया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 10 जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
आलिया भट्ट की ओर से अब तक कोई बयान नहीं
इस पूरे मामले पर अब तक आलिया भट्ट या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि वेदिका शेट्टी आलिया के बेहद नजदीकी और विश्वस्त सर्कल का हिस्सा थीं, इसलिए इस धोखाधड़ी ने एक्ट्रेस को भावनात्मक और मानसिक रूप से झटका दिया है।
आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाउस और उसकी पहली फिल्म
आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत पहली फिल्म डार्लिंग्स बनाई थी। इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस किया था और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
बॉलीवुड में बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी हस्ती के साथ इस तरह की आर्थिक धोखाधड़ी हुई है। बीते कुछ वर्षों में कई नामचीन सितारों के साथ इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिनमें उनके मैनेजर, अकाउंटेंट या करीबी स्टाफ शामिल रहे हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या फिल्मी सितारों की वित्तीय सुरक्षा प्रणाली पर्याप्त मजबूत है?
फिल्मों में व्यस्त हैं आलिया, लेकिन सतर्क भी
इन सबके बीच आलिया भट्ट अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त हैं। उनकी अगली फिल्म Alpha एक स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर और फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी नजर आने वाली हैं।