Pune

Kim Kardashian: अंबानी वेडिंग से लेकर बिग बॉस तक, जानिए हॉलीवुड क्वीन का भारत से खास कनेक्शन

Kim Kardashian: अंबानी वेडिंग से लेकर बिग बॉस तक, जानिए हॉलीवुड क्वीन का भारत से खास कनेक्शन

हॉलीवुड की मशहूर हस्ती और दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ग्लोबल स्टारडम की मिसाल हैं। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, फैशन सेंस और लोकप्रिय टीवी शो “कीपिंग अप विद द कार्दशियन” के जरिए किम ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: दुनिया भर में अपनी लाइफस्टाइल, फैशन और टीवी रियलिटी शो Keeping Up with the Kardashians से मशहूर हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) सिर्फ अमेरिका या विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। 45 साल की किम कार्दशियन का भारत से गहरा कनेक्शन है और वह कई मौकों पर भारत में सुर्खियों में रही हैं। 

चाहे बिग बॉस में आने की खबरें हों या अंबानी खानदान की शाही पार्टी में शामिल होकर लाइमलाइट बटोरना हो, किम हर बार चर्चा का विषय बनीं। आज हम आपको बताएंगे कि किम कार्दशियन कब-कब भारत में ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनीं। आइए जानते हैं कि किम कार्दशियन कब-कब भारत में सुर्खियों में रहीं और उनका भारतीय कनेक्शन कितना गहरा है।

अंबानी फैमिली की खास मेहमान बनीं Kim Kardashian

साल 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में पूरी दुनिया की निगाहें रिलायंस फैमिली पर टिकी थीं। इस भव्य वेडिंग में देश-विदेश के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे, जिनमें किम कार्दशियन और उनकी बहन भी शामिल थीं। लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में किम कार्दशियन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। बताया गया कि किम भारत में एक जौहरी दोस्त लोरेन श्वार्ट्ज के निमंत्रण पर आई थीं, जिन्होंने अंबानी फैमिली के साथ लंबे समय से काम किया है। भारत प्रवास के दौरान किम ने न केवल ऑटो रिक्शा राइड का मजा लिया बल्कि एक स्थानीय मंदिर में खाना परोसने जैसे विनम्र कार्यों से भी लोगों का दिल जीत लिया। बाद में अपने रियलिटी शो में किम ने भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था।

बिग बॉस में एंट्री की थी तैयारी

किम कार्दशियन का नाम भारत से पहली बार साल 2014 में सलमान खान के रियलिटी शो “बिग बॉस 8” से जुड़ा था। उस समय खबर आई थी कि किम भारत आकर शो में बतौर गेस्ट एंट्री लेने वाली हैं। शो के मेकर्स ने उनके लिए खास एपिसोड प्लान किया था, लेकिन आखिरी समय में वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण उनका भारत दौरा रद्द करना पड़ा। वह दरअसल अपने एक ब्यूटी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आ रही थीं।

हालांकि वह भारत नहीं आ पाईं, लेकिन उस समय किम का नाम और बिग बॉस दोनों ही ट्रेंडिंग में आ गए थे। उनके फैंस आज भी अफसोस जताते हैं कि अगर वह आतीं, तो यह शो और भी ऐतिहासिक हो सकता था।

भारतीय खाने पर दिया था विवादित बयान

किम कार्दशियन का भारत से जुड़ा एक विवाद भी काफी चर्चित रहा है। साल 2012 में “कीपिंग अप विद द कार्दशियन” के एक एपिसोड में उन्होंने भारतीय खाने को “disgusting” यानी घटिया बताया था। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस और आलोचना को जन्म दिया था। भारतीय फैंस ने किम को ट्रोल किया, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। 

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी किसी देश या संस्कृति के खिलाफ नहीं, बल्कि किसी खास डिश के अनुभव के संदर्भ में की थी। माफी के बाद उन्होंने भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत एक “रिच और कलरफुल हेरिटेज वाला देश” है और वह भविष्य में भारत आने की इच्छा रखती हैं — जो बाद में अंबानी वेडिंग के जरिए पूरी हुई।

भारत में फैशन और ग्लैमर की आइकॉन

किम कार्दशियन न केवल हॉलीवुड की बल्कि भारतीय फैशन सर्कल की भी ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं। उनके स्टाइल, मेकअप और आउटफिट्स की नकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ तक करते हैं। भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कई डिजाइनर्स उन्हें ग्लोबल फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में देखते हैं। उनके ब्रांड SKIMS के आउटफिट्स भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी लोकप्रिय हैं। किम की इंस्टाग्राम फॉलोइंग भारत में लाखों में है और यहां के फैंस उनकी हर पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हैं।

Leave a comment