Columbus

AFG vs PAK: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, T20I में 100 विकेट और 2000 रन बनाने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर

AFG vs PAK: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, T20I में 100 विकेट और 2000 रन बनाने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर

संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही T20I ट्राई नेशन सीरीज में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेले गए चौथे मुकाबले ने क्रिकेट फैंस को रोमांच से भर दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रनों से हरा कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ट्राई नेशन T20I सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का आगाज 29 अगस्त से हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 39 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की थी। लेकिन 2 सितंबर को शारजाह में खेले गए चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इस जीत में सिदीकुल्लाह अटल (64) और इब्राहिम जादरान (65) की शानदार अर्धशतकीय पारियों का अहम योगदान रहा।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी मजबूत

मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जादरान ने 65 रन जबकि अटल ने 64 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी बनी, जिसने अफगानिस्तान को लक्ष्य का पीछा करने वाली पाकिस्तान टीम के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर देने में मदद की।

दर्शकों ने इस पारी को खासतौर पर इसलिए सराहा क्योंकि इसमें संयम और आक्रामकता का शानदार मिश्रण था। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ने मैच में जीत की नींव रखी।

पाकिस्तान की टीम ने किया निराश

169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम संघर्ष करती नजर आई। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में विकेट जल्दी गिरने से टीम का स्कोर सिमट गया। पाकिस्तान पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। फखर जमान ने 25 रन बनाए, वहीं कप्तान सलमान अली आगा महज 20 रन बनाकर रन आउट हुए। 

निचले क्रम में हारिस राउफ ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी इतनी सधी हुई थी कि जीत हासिल करना पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित हुआ।

मोहम्मद नबी का ऐतिहासिक प्रदर्शन

अफगानिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी का रहा। नबी ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें फखर जमान और फहीम अशरफ शामिल थे। इस प्रदर्शन के साथ ही नबी ने T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का कारनामा किया। नबी अब T20I में 100 विकेट और 2000 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं।

इस खास उपलब्धि से पहले केवल बांग्लादेश के सुपरस्टार शाकिब अल हसन ने ही T20I में 100 विकेट और 2000 रन बनाने का कारनामा किया था। शाकिब के नाम 2551 रन और 149 विकेट दर्ज हैं। मोहम्मद नबी ने अब 135 T20I मैचों में 126 पारियों में 2246 रन बनाए हैं और 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

Leave a comment