अलीगढ़, यूपी — शहर के जयगंज स्थित होटल नूरी में एक युवक को तंदूरी रोटी बनाते समय उस पर थूकते हुए देखा गया। 24 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और
पुलिस सक्रिय हो गई।
मुख्य घटनाएँ:
वीडियो में क्या दिखा: लाल टी-शर्ट पहने युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय उसे दो बार थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रशासन की कार्रवाई: एफएसडीए की टीम ने रात में ही होटल को सील कर दिया और चिकन व आटे के नमूने जांच के लिए भेजे।
संचालक का बयान: होटल संचालक ने वीडियो को पुराना बताते हुए कहा कि कर्मचारी हवा मार रहा था, थूक नहीं रहा था।
पुलिस की कार्रवाई: संचालक और एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
अगला कदम: जांच रिपोर्ट आने तक होटल का संचालन बंद रहेगा।
यह घटना खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है।