Columbus

Asia Cup 2025: पहली बार एशिया कप खेलेगा ओमान, भारत के ग्रुप में मिली जगह

Asia Cup 2025: पहली बार एशिया कप खेलेगा ओमान, भारत के ग्रुप में मिली जगह

एशिया कप 2025 इस बार कई मायनों में खास होने वाला है। भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन प्रतियोगिता का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में किया जाएगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही भारत को मिली हो, लेकिन इसे न्यूट्रल वेन्यू यूएई में आयोजित किया जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सभी एशियाई टीमों के लिए तैयारी का शानदार मौका माना जा रहा है। टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। ड्रॉ के अनुसार, ओमान की टीम को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है।

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें

इस साल एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें शामिल हैं:

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • बांग्लादेश
  • अफगानिस्तान
  • यूएई
  • ओमान
  • हांगकांग

ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और यूएई की टीमें भी मौजूद हैं। इसका मतलब है कि ओमान को सीधे उपमहाद्वीप की बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना होगा।

ओमान का क्रिकेट का सफर

ओमान ने ACC मेंस प्रीमियर कप में शानदार प्रदर्शन करके एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप स्टेज में टीम ने बहरीन, कंबोडिया, यूएई और कुवैत जैसी टीमों को हराया। सेमीफाइनल में हांगकांग को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल में ओमान को यूएई के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने की वजह से उसे एशिया कप का टिकट मिल गया। इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि ओमान एशियाई क्रिकेट में अब केवल उभरती टीम नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धी टीम बन चुकी है।

  • टीम ने अपना पहला T20I मैच 2015 में खेला था।
  • अब तक ओमान ने कुल 98 T20I मुकाबले खेले हैं।
  • इनमें से 44 मैच जीते हैं, 51 में हार झेली है।
  • 2 मैच टाई हुए हैं और 1 मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ है।
  • इन आंकड़ों से पता चलता है कि ओमान ने पिछले एक दशक में लगातार प्रगति की है और अब वह बड़े मंच पर अपनी ताकत दिखाने को तैयार है।

भारत और पाकिस्तान से भिड़ेगा ओमान

  • ओमान का एशिया कप 2025 का सफर आसान नहीं रहने वाला है।
  • पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
  • दूसरा मैच 15 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा।
  • तीसरा और सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला 16 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा।

ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।

Leave a comment