टेक्सास के डलास में भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या ने समुदाय को झकझोर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे भयावह बताया और अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर केस दर्ज किया गया है।
Texas: अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय मूल के एक नागरिक की हत्या ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना डलास शहर के Downtown Suites Motel में हुई, जहाँ 37 वर्षीय चंद्र नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर ने उनके सिर को धड़ से अलग कर दिया। यह सब उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुआ। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने न सिर्फ भारतीय समुदाय को बल्कि पूरे अमेरिका को हिला दिया है।
चंद्र नागमल्लैया कौन थे
चंद्र नागमल्लैया मूल रूप से भारत के कर्नाटक राज्य से ताल्लुक रखते थे। वे मेहनती और परिवार के प्रति जिम्मेदार व्यक्ति थे। डलास में वे एक मोटल के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी पत्नी और छोटा बेटा भी उनके साथ वहीं रह रहे थे। चंद्र को समुदाय में एक सम्मानित इंसान माना जाता था।
हमला कैसे हुआ
यह घटना 10 सितंबर की है। हमलावर, जो कि क्यूबा से आया हुआ एक प्रवासी था, उसी मोटल में काम करता था। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच किसी वजह से विवाद हुआ। अचानक हमलावर ने खतरनाक हथियार से हमला कर दिया और देखते ही देखते चंद्र की हत्या कर दी। घटना इतनी वीभत्स थी कि वहां मौजूद लोग सदमे में आ गए।
परिवार की आँखों के सामने हत्या
सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि हत्या चंद्र की पत्नी और बेटे के सामने हुई। अचानक हुए इस हमले ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। परिवार अब पूरी तरह टूट चुका है और भारतीय समुदाय भी उनके साथ खड़ा है।
डोनाल्ड ट्रंप का बयान
इस हत्या के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि यह घटना देश के लिए शर्मनाक है और ऐसी वारदात अमेरिका की धरती पर नहीं होनी चाहिए। ट्रंप ने साफ कहा कि इस मामले में जिम्मेदार अपराधी को कानून के तहत सबसे कड़ी सजा दी जाएगी।
ट्रंप ने बयान में कहा–
"मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया। यह घटना हमारे देश में कभी नहीं होनी चाहिए थी।"
बाइडेन प्रशासन पर हमला
ट्रंप ने इस मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी नीतियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह अपराधी पहले भी गंभीर अपराधों के लिए गिरफ्तार हो चुका था। उस पर child sexual abuse, car theft और false imprisonment जैसे आरोप लगे थे। इसके बावजूद बाइडेन प्रशासन ने उसे अमेरिका में रहने दिया क्योंकि क्यूबा उसे अपने देश में वापस लेने को तैयार नहीं था।
ट्रंप ने कहा–
"यह बाइडेन प्रशासन की अक्षमता है कि ऐसे खतरनाक अपराधी को अमेरिका में छोड़ दिया गया। अब मेरे नेतृत्व में ऐसे अवैध immigrants के लिए नरमी की कोई जगह नहीं रहेगी।"
अवैध प्रवासियों पर सख्त नीति
ट्रंप ने आगे कहा कि वे दोबारा सत्ता में आते ही अवैध प्रवासियों (illegal immigrants) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम, जिसमें Homeland Security Secretary Kristi Noem, Attorney General Pam Bondi और Border Czar Tom Homan जैसे लोग शामिल हैं, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में लगे हैं।
इस घटना के बाद अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय में गुस्सा और डर दोनों है। लोग कह रहे हैं कि अगर इतना खतरनाक अपराधी खुलेआम घूम सकता है और इतनी बड़ी वारदात कर सकता है तो किसी की भी सुरक्षा खतरे में है। खासकर भारतीय मूल के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।