भारत का सबसे चर्चित और विवादों से भरा रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। बिग बॉस 19 की खास बात यह है कि इस बार शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Bigg Boss 19 Latest News: भारत के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों में शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इस बार सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है—इस बार उन्होंने अपनी फीस में भारी कटौती की है और वह केवल शुरुआती 15 हफ्तों तक ही शो को होस्ट करेंगे।
सलमान खान की फीस में आई बड़ी गिरावट
बिग बॉस के बीते कुछ सीजनों में सलमान खान की फीस लगातार बढ़ती रही है। बिग बॉस 17 के लिए उन्होंने करीब 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। बिग बॉस 18 में यह रकम 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ने अपनी फीस में 50% से अधिक की कटौती कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस बार उनकी फीस 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है।
खबरों की मानें तो सलमान खान इस बार सिर्फ 15 हफ्तों, यानी लगभग तीन महीनों तक ही शो का हिस्सा रहेंगे। हर वीकेंड एपिसोड के लिए उन्हें 8 से 10 करोड़ रुपये मिलने की चर्चा है। इससे यह स्पष्ट है कि उनकी कुल फीस 120 से 150 करोड़ रुपये के दायरे में रहेगी। शो के बाकी हफ्तों में मेहमान होस्ट के रूप में करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे चर्चित सेलेब्रिटी नजर आ सकते हैं। इससे शो में नई ऊर्जा और विविधता आएगी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले होगा टेलीकास्ट
बिग बॉस 19 को इस बार डिजिटल फर्स्ट फॉर्मेट में लॉन्च किया जा रहा है। शो का हर एपिसोड पहले JioCinema/Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। टेलीविजन पर कलर्स टीवी पर इसे डेढ़ घंटे बाद प्रसारित किया जाएगा। इस बदलाव से यह साफ है कि मेकर्स डिजिटल दर्शकों को टारगेट कर रहे हैं, जिनकी संख्या भारत और विदेशों में तेजी से बढ़ रही है।
इस बार शो का कुल प्रोडक्शन बजट पहले से कम रखा गया है। इसके पीछे कई कारण हैं:
- OTT के ज़रिए खर्च कम करने की योजना
- विज्ञापनदाताओं से अपेक्षित राजस्व में बदलाव
- कोविड के बाद टीवी व्यूअरशिप पैटर्न में गिरावट
इन्हीं बजट कटौती के निर्णयों के चलते सलमान खान की फीस में भी कमी की गई है।
इन सितारों को भेजा गया शो का ऑफर
इस बार बिग बॉस 19 में देखने को मिल सकते हैं कई लोकप्रिय सेलेब्स। जिन नामों की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है, उनमें शामिल हैं:
- गौतमी कपूर
- धीरज धूपर
- अलीशा पंवर
- गौरव खन्ना
- मिस्टर फैसू (फैजल शेख)
- धनश्री वर्मा
- गौरव तनेजा (Flying Beast)
- अपूर्वा मुखीजा
- पुरव झा
- श्रीराम चंद्रा
- अशिर्फा खान
इन सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को शो का प्रस्ताव भेजा गया है और कुछ नामों की अंदरूनी सहमति भी मिल चुकी है। 21 जुलाई को सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रोमो की शूटिंग की है, जो इस बार राजनीतिक थीम पर आधारित है। मेकर्स इस सीजन को न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर बनाना चाहते हैं, बल्कि इसमें समाज की झलक भी दिखेगी।