Pune

बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग का सख्त रुख, 17 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी

बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग का सख्त रुख, 17 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 17 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है। इन दलों ने 2019 से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। 10 दिन में जवाब नहीं मिला तो डीलिस्टिंग हो सकती है।

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की राजनीतिक गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। इस क्रम में आयोग ने 17 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस इसलिए जारी किया गया है क्योंकि इन दलों ने वर्ष 2019 के बाद से अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। आयोग ने साफ किया है कि यदि 10 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इन दलों को डीलिस्ट (पंजीकरण रद्द) किया जा सकता है।

कहां से जारी हुआ नोटिस

यह नोटिस बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय, 7 सरदार पटेल मार्ग, पटना से जारी हुआ है। नोटिस पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं। इस नोटिस को समाचार पत्रों में सार्वजनिक किया गया है, जिसमें सभी 17 राजनीतिक दलों के नाम भी दर्ज किए गए हैं।

आयोग की आपत्ति: लाभ ले रहे लेकिन चुनाव नहीं लड़ रहे

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पंजीकृत राजनीतिक दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कई तरह की सुविधाएं और लाभ मिलते हैं। इनमें चुनाव चिन्ह आवंटन, टैक्स छूट और प्रचार-प्रसार की छूट शामिल है। लेकिन संबंधित 17 दलों ने 2019 से अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है।

ऐसे में आयोग ने इन दलों से सवाल पूछा है कि आखिर जब वे कोई चुनाव नहीं लड़ रहे तो उन्हें पंजीकरण की सुविधा क्यों दी जाए। आयोग ने कहा है कि यदि ये दल 21 जुलाई तक अपना जवाब नहीं देते हैं या साक्ष्यों सहित उपस्थित नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ डीलिस्टिंग की कार्रवाई की जा सकती है।

दल प्रतिनिधियों को बुलाया गया ऑफिस

नोटिस में कहा गया है कि संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। आयोग का कहना है कि उनकी दलील और दस्तावेजों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी बाद में भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

किन दलों को मिला है नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग ने जिन 17 राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. भारतीय बैकवर्ड पार्टी
  2. भारतीय सुराज दल
  3. भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक)
  4. भारतीय जनतंत्र सनातन दल
  5. बिहार जनता पार्टी
  6. देशी किसान पार्टी
  7. गांधी प्रकाश पार्टी
  8. हमदर्दी जनरक्षक समाजवादी विकास पार्टी (जनसेवक)
  9. क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी
  10. क्रांतिकारी विकास दल
  11. लोक आवाज दल
  12. लोकतांत्रिक समता दल
  13. राष्ट्रीय जनता पार्टी (भारतीय)
  14. राष्ट्रवादी जन कांग्रेस
  15. राष्ट्रीय सर्वोदय पार्टी
  16. सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी
  17. व्यवसाई किसान अल्पसंख्यक मोर्चा

Leave a comment