बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में गर्माहट लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के मुद्दे पर नीतीश कुमार और बीजेपी गठबंधन सरकार को घेर रहा है।
नई दिल्ली: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) गठबंधन अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहा है, वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार आज 'क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया' बन गया है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए बेरोजगार युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहा है और सरकार के मंत्री कमीशनखोरी में लिप्त हैं।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, बिहार में हर गली में डर और हर घर में बेचैनी है। एनडीए सरकार बेरोजगार युवाओं को हत्यारों में तब्दील कर रही है। मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और भाजपा के मंत्री कमीशन खा रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने लिखा कि इस बार बिहार के लोग सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए वोट करेंगे।
राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में हालात इतने बदतर हो गए हैं कि आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हर दिन चोरी, हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवा गलत रास्ते पर धकेले जा रहे हैं, जिसका जिम्मेदार सीधे तौर पर राज्य की नीतीश कुमार और भाजपा सरकार है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, लेकिन अपराध का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में मशगूल हैं और भाजपा के नेता घोटालों में व्यस्त हैं।
पहले भी कर चुके हैं हमला
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने बिहार को 'क्राइम कैपिटल' कहा हो। इससे पहले भी कई मंचों से राहुल गांधी बिहार में अपराध और बेरोजगारी के मुद्दे को उठा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार में एनडीए के राज में युवाओं के पास न तो शिक्षा का अवसर है, न ही रोजगार का कोई साधन। राहुल गांधी का कहना है कि जब रोजगार नहीं मिलेगा, तब युवाओं को अपराध की ओर धकेला जाएगा और यही बिहार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता को जागरूक रहना होगा क्योंकि ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार को अपराध और बेरोजगारी से बचाने का है।
NDA का पलटवार
राहुल गांधी के इस हमले पर एनडीए गठबंधन के नेताओं ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि राहुल गांधी को बिहार के इतिहास और कानून व्यवस्था की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अपराध पर कड़ा नियंत्रण है और कानून व्यवस्था सुधरी है। एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में घिरी हुई है, ऐसे में उन्हें बिहार पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।