Columbus

Vice President Election 2025: राधाकृष्णन Vs सुदर्शन रेड्डी, मतदान से पहले संसद में विपक्षी सांसदों का मॉक पोल

Vice President Election 2025: राधाकृष्णन Vs सुदर्शन रेड्डी, मतदान से पहले संसद में विपक्षी सांसदों का मॉक पोल

भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार, 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले आज संसद में विपक्षी सांसदों के लिए मॉक पोल आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। 

नई दिल्ली: 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज विपक्षी सांसदों के लिए मॉक पोल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना है। ‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रों ने बताया कि 9 सितंबर को वास्तविक मतदान होगा। इसके पहले आज दोपहर करीब ढाई बजे संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में विपक्षी सांसदों के लिए मॉक वोटिंग कराई जाएगी, ताकि उन्हें प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके और चुनाव के दिन कोई परेशानी न हो।

विपक्षी सांसदों के लिए मॉक पोल

‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रों ने बताया कि आज दिन में करीब ढाई बजे संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में ‘मॉक वोटिंग’ कराई गई। इस प्रक्रिया के दौरान विपक्षी सांसदों को मतदान की तकनीकी प्रक्रिया, वोटिंग मशीन का इस्तेमाल और मतपत्र डालने के तरीकों की जानकारी दी गई। यह अभ्यास सांसदों को वास्तविक चुनाव में किसी तरह की गलती से बचाने के लिए किया गया।

संसद में मॉक पोल की तैयारी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी सांसदों के लिए संसदीय सौध में रात्रिभोज आयोजित करने वाले थे, लेकिन देश में बाढ़ जैसी आपात स्थिति के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

मुकाबला: सीपी राधाकृष्णन Vs बी सुदर्शन रेड्डी

इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं।

  • सीपी राधाकृष्णन: तमिलनाडु से हैं और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उनका चुनावी अनुभव और सत्तारूढ़ एनडीए का समर्थन उन्हें मजबूत उम्मीदवार बनाता है।
  • बी. सुदर्शन रेड्डी: तेलंगाना के हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं। 79 वर्षीय रेड्डी ने न्यायिक क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं, जैसे नक्सलियों से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से गठित सलवा जुडूम को असंवैधानिक घोषित करना और विदेशों में अवैध रूप से रखे गए बैंक खातों का खुलासा कर विशेष जांच दल (SIT) गठन का आदेश देना।

इस बार का चुनाव ऐतिहासिक है क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, राधाकृष्णन तमिलनाडु और रेड्डी तेलंगाना से। विपक्ष इसे वैचारिक मुकाबला बता रहा है, जबकि संख्याबल सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में है।

वोटिंग प्रक्रिया और समय सारिणी

राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी ने बताया कि मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन के कमरे संख्या एफ-101, वसुधा में होगा। निर्वाचक मंडल में शामिल हैं:

  • राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 5 सीटें रिक्त)
  • राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य
  • लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 1 सीट रिक्त)
  • इस प्रकार, कुल 781 सदस्य मतदान में हिस्सा लेने के पात्र हैं।

मतगणना उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने सुनिश्चित किया है कि मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पूरी होगी।

Leave a comment