Voter Adhikar Yatra के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में यात्रा कर उन्हें सबसे ज्यादा मजा आ रहा है। छोटे बच्चों तक ने बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। राहुल ने कहा विपक्ष जल्द ही सबूत पेश करेगा।
सीतामढ़ी। बिहार में जारी Voter Adhikar Yatra के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया। महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही इस यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह वही मंदिर है, जहां जाने की इच्छा राहुल गांधी ने पहले दिन ही जताई थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उस समय अनुमति नहीं दी थी।
सरकार पर राहुल गांधी का हमला
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आजादी से पहले हमें अछूत कहा जाता था और आज वही सोच दोबारा हावी होने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों का हक छीन रही है और उनका वोट चोरी करना चाहती है। राहुल ने कहा कि यह गरीबों की आवाज को दबाने की साजिश है क्योंकि इसमें एक भी अमीर आदमी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ऐसी साजिश को कभी सफल नहीं होने देगा और गरीबों की आवाज को मजबूत करेगा।
छोटे बच्चों का दावा
राहुल गांधी ने हैरान कर देने वाला दावा करते हुए कहा कि बिहार में यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे उनके पास आकर कान में कह रहे हैं कि बीजेपी वोट चोरी कर रही है। राहुल ने कहा कि अब तक उन्होंने केवल कर्नाटक के सबूत दिए हैं और आने वाले समय में लोकसभा और बाकी राज्यों के भी सबूत सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि यह साबित किया जाएगा कि भाजपा वोट चोरी करके चुनाव जीतती है। उन्होंने नारा दिया, “जय बिहार, जय हिंद” और कहा कि विपक्ष इस बार चुप नहीं बैठेगा।
बिहार में यात्रा का अलग अनुभव
राहुल गांधी ने इस यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बिहार में यात्रा करके उन्हें सबसे ज्यादा मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की राजनीतिक समझ देश में सबसे अलग है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कई राज्यों में यात्राएं कीं, लेकिन बिहार में जो राजनीतिक माहौल और जनता का उत्साह है, वह कहीं और देखने को नहीं मिला।
विधानसभा चुनाव से पहले अहम यात्रा
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में Voter Adhikar Yatra को विपक्ष की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इस यात्रा के जरिए विपक्ष वोट चोरी के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जा रहा है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव जैसे नेता एक साथ मंच पर आकर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि विपक्ष एकजुट है और इस बार सरकार को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जनता से अपील
सभा के अंत में राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जनता का हक किसी भी कीमत पर छीना नहीं जा सकता और वोट की ताकत से ही देश की दिशा तय होती है। विपक्ष जनता की ताकत पर भरोसा करता है और यह यात्रा उसी भरोसे को मजबूत करने का प्रयास है।