Pune

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी, पीछे छूटे ‘बाहुबली: द एपिक’ और ‘थामा’; जानें बाकी फिल्मों का हाल

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी, पीछे छूटे ‘बाहुबली: द एपिक’ और ‘थामा’; जानें बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों नई रिलीज फिल्मों और कुछ हफ्तों पुरानी फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। इनमें ‘बाहुबली: द एपिक’, ‘द ताज स्टोरी’, दिवाली रिलीज ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दिवानियत’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: गुरुवार को सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली। दिवाली के बाद रिलीज हुईं बड़ी फिल्मों के साथ-साथ कुछ पुराने रिलीज़ भी दर्शकों को खींचने में जुटी रहीं। इस बीच, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘थामा’ और ‘बाहुबली: द एपिक’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 

वहीं, ‘द ताज स्टोरी’ और ‘मास जथारा’ की कमाई में गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं, 6 नवंबर, गुरुवार (Thursday Box Office Collection) को किन फिल्मों ने कमाई का बटुआ भरा और किसके कलेक्शन की रफ्तार थमी।

एक दीवाने की दीवानियत’ बनी दिन की सबसे बड़ी फिल्म

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने गुरुवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। तीसरे हफ्ते में एंट्री के बावजूद फिल्म की कमाई में गिरावट बहुत कम देखने को मिली। सैकनिल्क (Sacnilk) की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसकी कुल भारत नेट कमाई अब 71.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

यह फिल्म हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो चुकी है। मेकर्स के लिए भी यह प्रोजेक्ट लाभदायक (Profitable Venture) बन गया है। लगातार तीसरे हफ्ते भी फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं, जो इसकी मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी का नतीजा है।

‘बाहुबली: द एपिक’ का कलेक्शन गिरा

‘बाहुबली: द एपिक’ प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की री-एडिटेड सीरीज़ ने रिलीज़ के शुरुआती दिनों में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वीकडेज़ में इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को मात्र 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ इसकी 7 दिनों की कुल कमाई 30.70 करोड़ रुपये हो गई है। शुरुआती हाइप के बावजूद फिल्म अब स्थिर नहीं रह पाई, क्योंकि दर्शकों ने नई रिलीज़ फिल्मों की ओर रुख कर लिया है।

‘द ताज स्टोरी’ की कमाई लाखों में सिमटी

परेश रावल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। पहले वीकेंड में अच्छी शुरुआत के बाद वीकडेज़ में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को केवल 58 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह, इसका पहले हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.58 करोड़ रुपये पर सिमट गया है। हालांकि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

‘मास जथारा’ बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ी

रवि तेजा और श्री लीला की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मास जथारा’ रिलीज के बाद से ही संघर्ष कर रही है। शुरुआती वीकेंड में ठीकठाक प्रदर्शन के बाद फिल्म की कमाई तेजी से गिरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन (गुरुवार) को केवल 50 लाख रुपये कमाए। इसके साथ इसका कुल कलेक्शन 14.22 करोड़ रुपये हो गया है। लगातार गिरते कलेक्शन के चलते फिल्म को अब “एवरेज परफॉर्मर” की श्रेणी में रखा जा रहा है।

तीसरे हफ्ते में थमी ‘थामा’ की रफ्तार

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने पहले दो हफ्तों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अब तीसरे हफ्ते में इसकी स्पीड कम हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने तीसरे गुरुवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 126.95 करोड़ रुपये पहुंच गई है। फिल्म अब सुपरहिट कैटेगरी में शामिल हो गई है और आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है।

 

Leave a comment