Canara Robeco AMC आईपीओ 13 अक्टूबर को पूरी तरह सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। ₹253–₹266 प्राइस बैंड वाले इस ₹1,326 करोड़ के ऑफर में ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) खुलने के बाद से गिरकर शून्य पर आ गया। अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयर 16 अक्टूबर को NSE व BSE पर लिस्ट होंगे।
Canara Robeco IPO GMP: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) का ₹1,326.13 करोड़ का आईपीओ 13 अक्टूबर को पूरी तरह बुक होकर बंद हुआ। ऑफर को कुल 3.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें QIB ने 6.93 गुना तक बोली लगाई। हालांकि, ग्रे-मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम खुलने के बाद लगातार गिरता गया और अंतिम दिन शून्य पर आ गया। ₹253–₹266 के प्राइस बैंड वाले इस ऑफर के शेयरों का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा और 16 अक्टूबर को NSE व BSE पर लिस्टिंग होगी।
पूरी तरह बुक हुआ Canara Robeco IPO
13 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:40 बजे तक केनरा रोबेको का आईपीओ 3.55 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में यह 1.36 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 6.93 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 2.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस मजबूत रिस्पॉन्स से साफ है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर कायम है।
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया गया था। यह इश्यू ₹1,326.13 करोड़ रुपये का है, जिसमें पूरी राशि प्रमोटरों की ओर से सेल ऑफर के रूप में जुटाई जा रही है। यानी इसमें कोई नया इश्यू नहीं है और कंपनी को सीधे तौर पर इससे कोई इनकम नहीं होगी।
किन निवेशकों ने दिखाया भरोसा
लिस्टिंग से पहले केनरा रोबेको ने एंकर निवेशकों से 398 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें कई बड़े घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा लिया। एंकर लिस्ट में एसबीआई म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, फ्रैंकलिन इंडिया एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचएसबीसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ और कोटक लाइफ इंश्योरेंस जैसी नामी कंपनियां शामिल थीं।
ग्रे मार्केट में टूटा दम
जहां एक ओर सब्सक्रिप्शन में उत्साह नजर आया, वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट में इसका रंग फीका पड़ गया। ऑफर खुलने से पहले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब ₹35 प्रति शेयर था, लेकिन सब्सक्रिप्शन के दौरान इसमें लगातार गिरावट आई। आखिरी दिन तक इसका जीएमपी गिरकर शून्य पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को फिलहाल लिस्टिंग पर बड़े मुनाफे की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि कमजोर मार्केट सेंटीमेंट और ग्लोबल स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता की वजह से ग्रे मार्केट में आईपीओ का जोश ठंडा पड़ा है।
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
इस आईपीओ का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उनके डिमैट खाते में 15 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
क्या करती है कंपनी
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। यह म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश योजनाओं का संचालन करती है। कंपनी का मुख्य काम निवेश प्रबंधन और निवेशकों को फाइनेंशियल एडवाइजरी सेवाएं देना है।
वर्तमान में केनरा बैंक के पास कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी (पूर्व नाम रोबेको ग्रुप एनवी) के पास है।